पीएचडी डिग्री के लिए शोध प्रबंध जमा करने को मिलेगा समय विस्तार

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परीक्षा परिषद की बैठक कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से छात्र हित में कई निर्णय लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:36 AM (IST)
पीएचडी डिग्री के लिए शोध प्रबंध जमा करने को मिलेगा समय विस्तार
पीएचडी डिग्री के लिए शोध प्रबंध जमा करने को मिलेगा समय विस्तार

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परीक्षा परिषद की बैठक कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से छात्र हित में कई निर्णय लिए गए। सदस्यों ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन अवधि में शोधकर्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। ऐसे शोधार्थी, जिनका शोध प्रबंध जमा करने की अंतिम तिथि या समय विस्तार की अंतिम तिथि कोरोना के कारण लॉकडाउन अवधि में पड़ता था, उन्हें यूजीसी के दिशा-निर्देश के अनुरूप शोध प्रबंध जमा करने की अंतिम तिथि से छह महीने बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। छह महीने के अंदर शोधार्थी अपना शोध प्रबंध विश्वविद्यालय में जमा करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि शोधार्थियों को पीएचडी शोध प्रबंध जमा करने से पूर्व प्री पीएचडी प्रस्तुति या सेमिनार का आयोजन विभागों द्वारा किया जाएगा। विभागाध्यक्ष ऐसे शोधार्थियों को प्रस्तुति का समय निर्धारित कर विभाग के सभी शिक्षकों को उसमें सम्मिलित होने हेतु सूचित करेंगे। पीएचडी मौखिकी परीक्षा जो लॉकडाउन के कारण रुकी हुई थी, उसे भी चालू किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. शीला, संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान प्रो. गोपी रमण प्रसाद सिंह, संकायाध्यक्ष मानविकी प्रो. प्रीति झा, संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो. डीपी गुप्ता, संकायाध्यक्ष ललित कला संकाय प्रो. पुष्पम नारायण, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. रतन कुमार चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्येंद्र नारायण राय, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. यूके दास तथा डॉ. आनंद मोहन मिश्र उपस्थित थे।

------------------

chat bot
आपका साथी