शोभा कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय महोत्सव प्रारम्भ

पर्यटन विभाग की ओर से अहिल्यास्थान में अक्षय नवमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय अहिल्या-गौतम महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:24 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:24 AM (IST)
शोभा कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय महोत्सव प्रारम्भ
शोभा कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय महोत्सव प्रारम्भ

दरभंगा । पर्यटन विभाग की ओर से अहिल्यास्थान में अक्षय नवमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय अहिल्या-गौतम महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को हुआ। अहिल्या गह्वर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अक्षय नवमी पूजन किया गया। मौके पर बाजे गाजे के साथ 330 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। गौतमाश्रम स्थित सप्तकुंड से पवित्र जल वरण कर पुन: यह शोभा यात्रा अहिल्यास्थान पहुंची। यात्रा का नेतृत्व जाले विधायक जीवेश कुमार, अहिल्यास्थान न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. कविश्वर ठाकुर ने किया। सुरक्षा की कमान कमतौल थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने थाम रखी थी। कलश शोभायात्रा की समाप्ति के बाद समाजसेवी अशोक कुमार ठाकुर ने सभी कन्याओं को खीर, पूरी, सब्जी का भोजन कराया।

-------------------------------------

chat bot
आपका साथी