डीएमसीएच कैंपस में हेल्थ इंस्पेक्टर से साढ़े तीन लाख रुपये की लूट

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल परिसर से बदमाशों ने हेल्थ इंस्पेक्टर कमलदेव नारायण्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 11:34 PM (IST)
डीएमसीएच कैंपस में हेल्थ इंस्पेक्टर से साढ़े तीन लाख रुपये की लूट
डीएमसीएच कैंपस में हेल्थ इंस्पेक्टर से साढ़े तीन लाख रुपये की लूट

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल परिसर से बदमाशों ने हेल्थ इंस्पेक्टर कमलदेव नारायण से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिया। घटना के बाद उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। लेकिन, तब तक बाइक सवार बदमाश काफी दूर जा चुका था। घटना स्थल से बेंता थाना महज 50 कदम ही दूर है। सूचना पर बेंता थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंची। पूछताछ के बाद बदमाशों का पीछा किया। लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलने पर डीएमसीएच में हड़कंप मच गया। सभी कर्मी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगे।

मामले को लेकर पीड़ित व दरभंगा मेडिकल कॉलेज में तैनात हेल्थ इंस्पेक्टर व रहमगंज निवासी कमलदेव नारायण ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि एसबीआइ की डीएमसीएच शाखा से कमलदेव नारायण साढ़े तीन लाख रुपये निकासी की। इसके बाद रुपये से भरे बैग को गले में लगाकर अपनी बाइक से कार्यालय की ओर रवाना हो गए। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य परिसर में पहुंचते ही वे बाइक से नीचे उतरते कि उससे पहले बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से रुपये से भरे बैग लूटकर फरार हो गए। इस घटना को बदमाशों ने इतनी तेजी में अंजाम दिया की पीड़ित घबरा गए। बावजूद, उन्होंने हल्ला किया। बदमाशों का पीछा किया। लेकिन, गेट पर तैनात रहने वाले सुरक्षा गार्ड के नहीं रहने से बदमाश भागने में सफल रहे। पीड़ित ने बताया कि वह नवंबर 2020 में सेवानिवृत होने के बाद वर्तमान में संविदा पर कार्यरत हैं। निजी कार्य के लिए सेवानिवृति में मिले रुपये की बैंक से निकासी कर ला रहे थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद रुपये लेकर घर जाते। लेकिन, बदमाशों ने उन्हें घर पहुंचने से पहले लूट लिया। इधर, बेंता ओपी प्रभारी अकमल खुर्शीद ने बताया कि सीसी कैमरा से मिले फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी