नवादा भगवती के सिंहासन की हो रही पूजा, दरवाजे से लौट रहे भक्त

दरभंगा । लॉकडाउन में मिथिलांचल के प्रसिद्ध नवादा भगवती स्थान मंदिर का मुख्य द्वार बंद है। मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:06 AM (IST)
नवादा भगवती के सिंहासन की हो रही पूजा, दरवाजे से लौट रहे भक्त
नवादा भगवती के सिंहासन की हो रही पूजा, दरवाजे से लौट रहे भक्त

दरभंगा । लॉकडाउन में मिथिलांचल के प्रसिद्ध नवादा भगवती स्थान मंदिर का मुख्य द्वार बंद है। मंदिर में मां हयहट्ट देवी के सिंहासन की पूजा पुजारी अमरनाथ ठाकुर अपने शिष्यों के साथ मिलकर कर रहे हैं। सिंहासन का श्रृंगार बारह बजे दिन से 1 बजे दिन के बीच पुजारी कर रहे हैं। लॉकडाउन में तमाम बंदिशों के बीच देवी भक्त यहां पूजा अर्चना करने आ रहे हैं। देश-दुनिया में फैले कोरोना संक्रमण से मुक्ति की दुआ मांगने आ रहे लोगों को मंदिर के अंदर जाने की इजाजत नहीं है। सो, देवी भक्त बंद द्वार के समीप खड़े होकर पूजा अर्चना कर देश को इस कोरोना वायरस की महामारी से जल्द मुक्ति दिलाने की मांग कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी अमरनाथ ठाकुर मंदिर प्रांगण में आनेवाले लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दे रहे हैं। कह रहे हैं कि घर में रहें सुरक्षित रहें। बोले भक्त : अब तो माता की ही सहारा मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची। लीला देवी, सेवती मंडल, सीताराम झा, ज्ञानी यादव, रामपरी देवी आदि ने बताया कि मंदिर का मुख्य द्वार बंद रहने के कारण मंदिर के अंदर जाकर माता के सिंहासन का पूजा नहीं कर सके। मुख्य द्वार पर ही घंटी बजाकर मां को फुल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इस विषम परिस्थिति में सिर्फ मां जगदंबा ही लोगों का सहारा हैं। जगदंबा की पूजा-अर्चना करने से देश को कोराना महामारी से मुक्ति मिल सकती है। बतातें चलें कि नवादा हयहट्ट देवी मंदिर में सैकड़ों साल पहले से भगवती के सिंहासन की पूजा-अर्चना होते आ रही हैं। इस मंदिर में मिथिलांचल के विभिन्न जिला सहित पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी यहां पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं।

बोले पुजारी : नहीं आ रहे भक्त सरकार को देना चाहिए ध्यान

मंदिर के पुजारी अमरनाथ ठाकुर बताते हैं कि लॉकडाउन में भी मंदिर में देवी के सिंहासन की पूजा लगातार हो रही है। लेकिन भक्तों को मंदिर के भीतर पूजा अर्चना करने के लिए आने की अनुमति नहीं दी जा रही हैं। लॉकडाउन में सबसे खराब हमारी हो जाती है। सरकार को इस दिशा में निर्णय लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी