गांवों की माटी ने किया अपनों को याद, महामारी से जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

दरभंगा। वो वक्त पीड़ादायक था.. सैकड़ों परिवारों ने अपनों से बिछुड़ने का दुख झेला। अस्पताल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:02 AM (IST)
गांवों की माटी ने किया अपनों को याद, महामारी से जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि
गांवों की माटी ने किया अपनों को याद, महामारी से जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

दरभंगा। वो वक्त पीड़ादायक था.. सैकड़ों परिवारों ने अपनों से बिछुड़ने का दुख झेला। अस्पताल में भर्ती स्वजनों की सेवा से वंचित रह गए। ठीक से संस्कार तक नहीं कर पाने का दुख अब जीवनभर न भूलाने वाला है। ऐसी पुण्य आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के ध्येय के साथ जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य लोग सोमवार की सससुबह 11 बजे एकत्र हुए। सभी के जेहन में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर से हुई जनहानि का दर्द था। दो मिनट के मौन रखने के आह्वान के साथ संवेदनाएं हिलौरे मारने लगी। ग्रामीण क्षेत्रों के समाजसेवी, व्यवसायी, जनप्रतिनिधि और अपनों के खोने की अनगिनत कहानियां चलने लगी। मौन खत्म हुआ, तो जैसे लोग वास्तविकता की तरफ वापस आए।

कमतौल प्रखंड के ऐतिहासिक अहिल्या स्थान स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर में अहियारी उत्तरी पंचायत के मुखिया सूर्य नारायण शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दो मिनट का मौन रख कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के श्रद्धांजलि अर्पित की। बहेड़ी प्रखंड के सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के प्रांगण में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों के आत्मा की शांति, प्रभावितों के शीघ्र स्वास्थ्य होने एवं कोरोना योद्धाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, बिहार प्रदेश जदयू कार्यकारिणी के सदस्य गंगा प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख चंद्र भूषण सिंह, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राम विनोद मंडल, अधिवक्ता प्रकाश झा, जिला युवा जदयू अध्यक्ष रामशंकर सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रिय रंजन, मो.जाहिद, मो. शफिक, अब्दुल मन्नान, मोहम्मद फिरोज , फूलमाला कुमारी, पूनम कुमारी ,सुरेश कुमार, संतोष गुप्ता ,संतोष पोद्दार,नितिन कुमार चौधरी, हरेकृष्ण यादव, गौरव यादव, इंद्रकुमार लालदेव, राहुल कुमार राम ,आशीष दास ,मोहम्मद नौशाद, शंकर मंडल, लाल बहादुर यादव, रामराजी राम, कारी यादव ,पवन कुमार यादव, सूरज कुमार ,

हलखोरी दास, महादेव मुखिया, अंकित झा, जिलेबी मुखिया, सोनू पासवान भी शामिल थे। इधर केवटी में जगह - जगह सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित कर कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों को के प्रति श्रद्धांजलि व संक्रमितों के शीध्र स्वस्थ होने के लिए की मंगलकामना की गई। प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ मो.महताब अंसारी व सीओ अजीत कुमार झा की संयुक्त अध्यक्षता में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें मास्टर प्रशिक्षक निर्वाचन प्रशांत कुमार झा, प्रधान सहायक आशीफ जमाल , कार्यपालक सहायक मनीषा कुमारी, आवास पर्यवेक्षक अनीस कुमार, लेखापाल रवि कुमार, लिपिक मो.अंसार व नथुनी महतो , कौमी तंजीम के संवाददाता सैफुल इस्लाम मुन्ना अधिवक्ता, रमण कुमार मिश्र के अलावा प्रखंड व अंचल कर्मी क्रमश: सुमेश कुमार झा, नथुनी शर्मा, आशा देवी, टेनी राम , अर्जुन यादव समेत कई मौजूद थे । इधर, मुहम्मदपुर बाजार में मैथिली फिल्म अभिनेता नवीन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में नरेंद्र निराला, मिक्की कुमार आदि, हाजीपुर चौक स्थित हरित क्रांति खाद खाद बीज भंडार परिसर में कांग्रेस के जिला महासचिव दिनेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में लदारी पैक्सध्यक्ष इन्द्रकुमार झा नवल आदि व वैक्सीनेशन केंद्र उमवि बेहटा में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे - केवटी के बीसीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।

वहीं जाले में मुख्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी भवन के प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार व अंचलाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जाले में जगह-जगह आयोजित प्रार्थना सभा में व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष वली इमाम वेग चमचम, थाना परिसर में थानाध्यक्ष यशोदानन्द पांडेय, कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक व केंद्राधीक्षक द्विव्यंशु शेखर, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार पाठक, भाजपा जिला महामंत्री वीणा झा के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया गया। तारडी प्रखंड के कुर्सो नदियामी दुर्गा मंदिर परिसर में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी लाल कान्त झा के नेतृत्व में जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष प्रेम नारायण चौधरी सरपंच प्रतिनिधि राजकिशोर कामत गणेश ठाकुर विजय कामत संतोष मिश्र, पुरूषोत्तम झा के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया।

इधर सदर पीएचसी में स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमन प्रसाद के नेत्व में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमा शंकर प्रसाद, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक नितेश सहाय बीएम केयर साकेत कुमार एमएइ अरविद कुमार, एएनएम सबरून खातून ने कोरोना संक्रम से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। कुशेश्वरस्थान के सतीघाट स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मणिकांत झा के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता शामिल हुए। सिंहवाड़ा के बस्तवाड़ा में उपप्रमुख साजीद मुजफ्फर के नेतृत्व में पूर्व मुखिया अमजद अब्बास, हाफीज इफ्तिखार अंसारी,पूर्व विधायक प्रतिनिधि कैसर खान की मौजूदगी में सभी ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया। हायाघाट प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में प्रखंड व अंचलकर्मी समेत पंचायत सचिव आदि ने शिरकत की। मझौलिया स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार चौधरी, पुण्यानंद चौधरी, सुशील कुमार चौधरी, अमरनाथ चौधरी, विनोद चौधरी, विवेक चौधरी, प्रभाकर चौधरी, रौनक मिश्र, अश्विनी चौधरी, विकास कुमार उर्फ गुप्ता आदि ने भाग लिया। सिधौली स्थित अपने आवास पर स्थानीय भाजपा विधायक डा. रामचंद्र प्रसाद ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दो मिनट का मौन धारण कर कोविड-19 जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।जानकी नंदन चौधरी बाबा भूतनाथ ने भी पौधा लगाकर कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी