छठव्रतियों ने किया खरना, आज देंगे अ‌र्घ्य

महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना को लेकर बाजारों में छठ पूजा की सामग्री खरीदने को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:16 AM (IST)
छठव्रतियों ने किया खरना, आज देंगे अ‌र्घ्य
छठव्रतियों ने किया खरना, आज देंगे अ‌र्घ्य

दरभंगा । महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना को लेकर बाजारों में छठ पूजा की सामग्री खरीदने को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बेनीपुर हटिया गाछी के समीप फलों सहित पूजा के विभिन सामानों की खरीददारी करने के लिए आए लोगों की भीड़ के कारण बेनीपुर-दरभंगा मुख्य पथ घंटों जाम रहा। बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मशक्कत के बाद जाम को हटाया जा सका। वहीं दूसरी ओर बहेड़ा, आशापुर बाजारों में भी लोगों की भीड देखी गयी। नगर परिषद क्षेत्र के नंदापट्टी गांव में अवस्थित सूखे कमला नदी में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर उसमें प¨म्पग सेट से पानी भरकर छठ घाट का निर्माण किया। ग्रामीण रंधीर ¨सह, श्रवण ¨सह, दर्शन दास, जागेश्वर दास, गुलाब दास सहित दर्जनों लोगों का कहना है की नगर परिषद कार्यालय से उनलोगों को किसी भी तरह की सहायता नहीं मिलने के बाद ग्रामीणों ने चंदा कर यह व्यवस्था की है। वहीं चौगमा गांव के भरथैया पोखरा में वार्ड पार्षद संतोष झा व मझौडा गांव के पोखरा में वार्ड पार्षद बेबी ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आर्कषक ढंग से छठ घाटों को सजाया हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश छठ घाटों को ग्रामीणों ने अपने स्तर से सजाया हैं। इधर, छठव्रतियों ने सोमवार को पूरे दिन उपवास में रह कर शाम में मिट्टी के चुल्हे पर खरना का प्रसाद तैयार कर उसका वितरण किया। छठव्रति मंगलवार की शाम अस्ताचल सूर्य को अ‌र्घ्य देंगे। छठ को लेकर सभी गांवों में चहल-पहल है। पुलिस-प्रशासन विशेष रूप से सतर्क है। एसडीओ प्रदीप कुमार झा व डीएसपी उमेश्वर चौधरी लगातार छठ घाटो का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

----------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी