लॉकडाउन का असर, मोहल्ले के लोगों ने की बैरिकेडिंग

दरभंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉकडाउन का जबरदस्त असर देखने को मिला। 24 घंटे गुलजार रहने वाली गलियां भी वीरान रही। सुबह से ही लोग अपने घरों के बाहर नहीं निकले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 06:12 AM (IST)
लॉकडाउन का असर, मोहल्ले के लोगों ने की बैरिकेडिंग
लॉकडाउन का असर, मोहल्ले के लोगों ने की बैरिकेडिंग

दरभंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉकडाउन का जबरदस्त असर देखने को मिला। 24 घंटे गुलजार रहने वाली गलियां भी वीरान रही। सुबह से ही लोग अपने घरों के बाहर नहीं निकले। सुबह में टहलने वालों से लेकर मोहल्लों के विभिन्न गलियों में खेलने वाले बच्चों ने भीड़ से दूरी बना घर में रहना मुनासिब समझा। गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। एक्का-दुक्का आने-जाने वालों से कभी-कभी सन्नाटा टूटता रहा। मुख्य सड़क से लेकर गलियों में चाय-पान की दुकानें भी बंद रही। लोग दूध और अन्य जरूरी सामानों का इंतजाम के लिए अपने घरों से बारी-बारी निकल रहे थे। गलियों में अकेले घुमने वालों को देख लोग अपने घरों की खिड़कियों और बरामदें से टोक दे रहे थे। इसके बाद संबंधित लोग अपने घर लौट जा रहे थे। लोग इतने जागरूक थे कि मिर्जापुर, मिश्रटोला, दिग्घी, मोगलपुरा, नाग मंदिर, भगवानदास, राजकुमारगंज आदि मोहल्लों के गलियों में बेरिकेटिग लगा दिया था। ताकि, कोई वाहन वाले चोरी-छिपे मोहल्ला से नहीं गुजर पाए। मोहल्ला के लोगों ने सर्वसम्मति से आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया। यह व्यवस्था देख पुलिस वाले भी खुश थे। इसी तरह से लोगों को जागरूक होने और रहने की सलाह दी। शहर तो शहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अपने घरों में ही रहे। किसी ने टीवी देखकर तो किसी ने लूडो, कैरम बोर्ड खेलकर पूरे दिन को बिताया। लोगों में बेशक वायरस का डर रहा हो, लेकिन परिवार के साथ बैठकर लोगों ने सुखद अनुभूति प्राप्त की। हर लोगों ने अपने व अपने परिवार की चिता करते हुए घर में ही दिन बिताया। बच्चे भी घर से बाहर न निकलें, इसपर स्वजनों की पैनी नजर थी।

chat bot
आपका साथी