भीड़ ने उचक्के को पेड़ से बांधकर की पिटाई

लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर शनिवार को तारालाही गांव के समीप दिल्ली जा रही बस में एक महिला यात्री के गले से झपट्टा मारकर चेन छीनने की कोशिश की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 12:11 AM (IST)
भीड़ ने उचक्के को पेड़ से बांधकर की पिटाई
भीड़ ने उचक्के को पेड़ से बांधकर की पिटाई

दरभंगा । लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर शनिवार को तारालाही गांव के समीप दिल्ली जा रही बस में एक महिला यात्री के गले से झपट्टा मारकर चेन छीनने की कोशिश की गई। गिरोह के एक उचक्का को बस कंडक्टर ने दबोच लिया। हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे। उचक्के की सड़क किनारे एक पेड़ में बांधकर पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने इसकी सूचना एसडीपीओ सदर को दी। एसडीपीओ अनोज कुमार ने सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर उचक्के को कब्जे में लेने का निर्देश दिया। जब तक पुलिस पहुंच पाती तब तक लोगों ने मारपीट कर उसे भगा दिया। जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय स्थित सैदनगर में उचक्का गिरोह का बदमाश दिल्ली जाने वाली बस पर चढ़ा। जब बस तारालाही गांव के समीप पहुंची तो वहां एक यात्री बस पर चढ़ने के इंतजार में थे। झपट्टा मार गिरोह के बदमाश की नजर पहले से ही एक महिला यात्री के गले की चेन पर टिकी हुई थी। जैसे ही बस तारालाही गांव के समीप रुकी, बस में बैठी महिला यात्री के गले से चेन खींचकर भागने लगा। बस के गेट पर खड़े कंडक्टर ने उसको धर दबोचा। थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान ने बताया कि जब तक हम वहां पहुंचे तब तक लोगों ने चोर को मारपीट कर भगा दिया। फिलहाल इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

-------------------

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी