जेल से छूटकर बाहर आए बदमाश की गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या

सिंहवाड़ा में सनहपुर बिदौली चौक पर गुरुवार की देर रात जेल से छूटकर आए एक बाइक सवार बदमाश को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 12:40 AM (IST)
जेल से छूटकर बाहर आए बदमाश की गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या
जेल से छूटकर बाहर आए बदमाश की गोली मारकर अपराधियों ने की हत्या

दरभंगा । सिंहवाड़ा में सनहपुर बिदौली चौक पर गुरुवार की देर रात जेल से छूटकर आए एक बाइक सवार बदमाश को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह सड़क पर गिरे हुए बाइक को देख लोगों को शक हुआ। आस-पास देखने पर खून से लथपथ सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच में गोली लगने की पुष्टि हुई। घटनास्थल से खोखा सहित मृतक का अपाचे बाइक, चप्पल, गमछा और मोबाइल बरामद किया गया है। इसके बाद शव की शिनाख्त सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कोरा निवासी स्वर्गीय बिरजू मंडल के पुत्र सोनू मंडल (22) के रूप में की गई। सोनू के सीने में गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल से बरामद खोखा पिस्टल की पाई गई है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में स्वजनों ने बताया कि सोनू रात्रि में 11 बजे तक घर पर था। वह तीन पहले अपनी पत्नी प्रीति कुमारी और इकलौते पुत्र को अपने ससुराल मुजफ्फरपुर जिले के गायाघाट स्थित जारंग निवासी अपने ससुर हरिद्र मंडल के यहां रखकर कर आया था। इसके बाद पुलिस ने सोनू की पत्नी से बात की। बताया कि रात्रि के 10 बजे में उसकी बात हुई थी। इसमें सोनू बताया था कि वह अपने साथियों के साथ गांव में चल रहे जागरण प्रोग्राम देखने जा रहे हैं। इसके बाद उससे कोई बात नहीं हुई। दो वर्ष पहले सोनू की शादी हुई थी। लूट और बाइक चोरी मामले में वह दो माह पहले जेल से छूटकर घर आया था। सूचना पर सोनू की पत्नी पहुंची। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि तकनीकी सेल की मदद से हत्यारों तक पहुंचने के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रथम ²ष्टया में सोनू को घर से बुलाकर हत्या करने की बात कही गई है।

---------------

chat bot
आपका साथी