देश के लोगों के प्रति नर्सों की प्रतिबद्धता अनुकरणीय : डॉ. मुरारी

दरभंगा। विधायक डॉ .मुरारी मोहन झा बुधवार को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे - केवटी पह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:13 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:13 AM (IST)
देश के लोगों के प्रति नर्सों की प्रतिबद्धता अनुकरणीय : डॉ. मुरारी
देश के लोगों के प्रति नर्सों की प्रतिबद्धता अनुकरणीय : डॉ. मुरारी

दरभंगा। विधायक डॉ .मुरारी मोहन झा बुधवार को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे - केवटी पहुंचकर बीडीओ मो. महताब अंसारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ . निर्मल कुमार लाल के साथ बैठक कर कोविड - 19 की गहन समीक्षा की । उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस, अस्पताल में बेड , दवा की उपलब्धता , थर्मल स्कैनर , मास्क , पीपीई किट , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, आदि के अलावा 18 वर्ष से 44 वर्ष और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए चल रहे कोविड -19 टीकाकरण , आरटी - पीसीआर व रैपिड एंटीजन जांच , एक्स - रे , सैनिटाइजर , ग्लब्स आदि विषयों की गहन समीक्षा की। वहीं चिकित्सकों व कर्मियों और डाटा ऑपरेटर , कोविड केयर सेंटर और वहां उपलब्ध चिकित्सकीय व्यवस्था के साथ - साथ कोरोना संक्रमण से हुई लोगों की हुई मौत के संबंध में जानकारी ली । इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कई चीजों का उपलब्ध कराने प्रस्ताव रखा। विधायक ने इसे उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी रनवे - केवटी और सिंहवाड़ा को एक - एक एंबुलेंस शीध्र उपलब्ध कराने की भी बात कहीं । समीक्षा के बाद शत प्रतिशत टीकाकरण एवं कोविड - 19 की संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत - प्रतिशत अनुपालन कराने को कहा।

विधायक ने '''' अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस '''' पर सीएचसी में कार्यरत नर्सो को शुभकामना दिया और चादर भेंट कर सम्मानित किया । कहा कि मेहनती नर्सिंग स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है , जो कोविड - 19 से लड़ने में सबसे आगे है। स्वस्थ भारत के प्रति उनके कर्तव्य, करूणा और प्रतिबद्धता की भावना अनुकरणीय है। सम्मानित होने वालों में सुस्मिता राज, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी, हीरा कुमारी, रिकी कुमारी, डिम्पल, आभिलाषा कुमारी , रागिनी कुमारी आदि शामिल है। उन्होनें वैक्सीनेशन केंद्र पंचायत भवन केवटी व प्राथमिक विद्यालय रनवे पर भी पहुंचकर चल रहे टीकाकरण कार्य का जायजा लिया और 18 से 44 और 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को पड़ रहे टीका के संबंध में जानकारी टीकाकर्मी एएनएम से लिया । मौके पर बीएचएम दीपक कुमार, यूनीसेफ के बीएमसी गणेश आचार्य , संजय कुमार सिंह, सुमित झा आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी