पूसा में राष्ट्रपति का आगमन, असर दरभंगा में

राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद के आगमन पर दरभंगा के अधिकारी भी अलर्ट थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:44 PM (IST)
पूसा में राष्ट्रपति का आगमन, असर दरभंगा में
पूसा में राष्ट्रपति का आगमन, असर दरभंगा में

दरभंगा । राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद के आगमन पर दरभंगा के अधिकारी भी अलर्ट थे। दरभंगा स्टेशन पर जीआरपी की ओर से सघन चे¨कग अभियान चलाया गया। बताया जाता है कि नेपाल सीमावर्ती इलाका रहने के कारण चौकसी की विशेष व्यवस्था की गई थी। लंबी दूरी की ट्रेनों में हर बोगियों को पुलिस खंगालने में जुटी रही। साथ प्लेटफार्म पर ट्रेन की इंतजार में बैठे यात्रियों के एक-एक सामान को खोलकर चेक किया गया। अभियान चलने से यात्रियों में हड़कंप मचा रहा । हालांकि, छठ पूजा बाद परदेशियों की उमड़ी भीड़ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन, थानाध्यक्ष इमरान आलम सूझबूझ के साथ अभियान को सफल बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए दरभंगा से जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर कड़ी चौकसी की व्यवस्था की गई थी। इधर, राष्ट्रपति को ले डीएमसीएच प्रशासन भी अलर्ट थी। अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने बताया कि डीएमसीएच की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के साथ ही दो अत्यआधुनिक एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम को पूसा भेजा गया था। इसमें सर्जरी, अर्थों और मेडीसीन विभाग के कई चिकित्सक शामिल थे। उन्होंने बताया कि यहां के ब्लड बैंक में सभी ग्रुप की खून की व्यवस्था थी। इसके अलावा ओ प्लस सहित कई ग्रुप के ब्लड को मेडिकल टीम के साथ पूसा भेजा गया था। बहरहाल, राष्ट्रपति के प्रस्थान की सूचना मिलते ही सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

--------------------------------

chat bot
आपका साथी