वार्ड 15 में निविदा का कार्य वर्षों पहले पूरा, अब तक नहीं गड़ा बोरिग

दरभंगा। बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र की तीन हजार की आबादी वाले मझौड़ा गांव वार्ड 15 हमेशा से कई न कई मामलों में चर्चित रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 01:24 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 01:24 AM (IST)
वार्ड 15 में निविदा का कार्य वर्षों पहले पूरा, अब तक नहीं गड़ा बोरिग
वार्ड 15 में निविदा का कार्य वर्षों पहले पूरा, अब तक नहीं गड़ा बोरिग

दरभंगा। बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र की तीन हजार की आबादी वाले मझौड़ा गांव वार्ड 15 हमेशा से कई न कई मामलों में चर्चित रहा है। विगत 10 वर्ष पहले जब नगर परिषद का गठन हुआ, तब मझौड़ा गांव को नगर क्षेत्र में शामिल कर दो वार्डों में विभक्त किया गया। वार्ड 15 के लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि नगर परिषद का गठन हुए 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक इस वार्ड में नल-जल योजना के तहत अब तक बोरिग नहीं कराई गई है। बोरिग नहीं होने के कारण लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हुए हैं। लोगों ने बताया कि वार्ड पार्षद की ओर से लगातार कोशिश किए जाने के बाद नगर परिषद कार्यालय की ओर से नल-जल योजना के तहत बोरिग गड़वाना, पाइप बिछाने व मीनी टावर का निर्माण कार्य वार्ड में करवाने के लिए निविदा की प्रक्रिया तो पूरा किया गया। लेकिन, कार्य अब तक पूरा नहीं किए जाने के कारण लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। वार्ड के पट्टी टोले के लोग अब भी पुराने चापाकलों के सहारे अपना प्यास बुझा रहे हैं। बताया जाता है कि वार्ड में रामभूषण ठाकुर के घर से मोहन ठाकुर के घर तक व मोहन ठाकुर के घर से शंकर ठाकुर के घर तक नाला निर्माण कार्य करवाने के लिए नगर परिषद कार्यालय की ओर से निविदा की प्रक्रिया तो पूरा किया गया। लेकिन, अब तक कार्य स्थल पर कार्य शुरू नहीं किए जाने के कारण एक बार फिर वार्ड के लोगों को बारिश में जलजमाव की समस्या से जुझनी पड़ेगी। वार्ड के राजाधिराज मंदिर से शिबु झा के घर तक की कच्ची सड़क को अब तक पक्कीकरण करने का कार्य नहीं शुरू किए जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पर रही है। साथ ही वार्ड के तीन और कच्ची सड़कों को पक्कीकरण करवाने की निविदा की प्रक्रिया तो पूरा कर लिया गया है। लेकिन, अब तक कार्य नहीं शुरू किया जा सका है। वार्ड में अबतक दो सौ से अधिक लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण कार्य करवाने की स्वीकृति मिली, जिसमें सौ लाभुकों ने आवास निर्माण कार्य पूरा करवा लिया है। वार्ड में पढ़े-लिखे बेरोजगारों की संख्या अधिक है। लोगों का कहना है कि सरकार को बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में कारवाई करनी चाहिए। वार्ड के कई व्यवसायियों ने बताया कि लॉकडाउन में व्यवसाय चौपट हो गई थी। लेकिन, अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है।

-------------------

chat bot
आपका साथी