टीम भावना देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण : कुलपति

एमआरएम कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष स्व. डॉ. अनिल कुमार झा की पुण्यस्मृति में निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का उदघाटन बुधवार को लनामिविवि के कुलपति डॉ. एसके ¨सह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:47 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:47 AM (IST)
टीम भावना देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण : कुलपति
टीम भावना देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण : कुलपति

दरभंगा । एमआरएम कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष स्व. डॉ. अनिल कुमार झा की पुण्यस्मृति में निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का उदघाटन बुधवार को लनामिविवि के कुलपति डॉ. एसके ¨सह ने किया। इस दौरान स्व. झा के पुत्र अभिषेक कुमार झा भी मौजूद थे। इस अवसर पर कुलपति ने छात्राओं के सर्वांगीण विकास में क्रीड़ा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए टीम भावना को देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने स्व. झा के परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और छात्राओं से आह्वान किया कि महाविद्यालय में प्राप्त सुविधाओं का पूरा वे लाभ उठाएं। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अर¨वद कुमार झा ने आगत-अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के बढ़ते कदम और उसमें विश्वविद्यालय और कुलपति का सहयोग की चर्चा की। उन्होंने अभिषेक और उनकी मां के प्रति महाविद्यालय परिवार की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित की। अन्य लोगों को भी इन से सीख लेने की सलाह दी। इस दौरान एक प्रदर्शनी मैच का भी आयोजन किया गया। मौके पर विनोद कुमार चौधरी, खेल पदाधिकारी एएन झा आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गजाला उर्फी ने किया।

chat bot
आपका साथी