टीबी मरीजों को जांच के साथ महंगी दवा भी मुफ्त, निकली रैली

विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला यक्ष्मा केंद्र की ओर से रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 12:00 AM (IST)
टीबी मरीजों को जांच के साथ महंगी दवा भी मुफ्त, निकली रैली
टीबी मरीजों को जांच के साथ महंगी दवा भी मुफ्त, निकली रैली

दरभंगा। विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला यक्ष्मा केंद्र की ओर से रैली निकाली गई। टीबीडीसी के प्रभारी अपर निदेशक डॉ. माधेश्वर झा व जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में यक्ष्मा केंद्र से निकली रैली कर्पूरी चौक व आउटडोर होते हुए आरंभ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। मौके पर डब्ल्यूएचओ के राज्य कंसलटेंट डॉ. आरआर पाठक व डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि रैली का उद्देश्य आमजन को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक करना है। साथ ही बीमारी के उन्मूलन के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं से अवगत कराना है। इसके उपरांत टीबीडीसी के सभागार में डीएमसी के प्राचार्य डॉ. एचएन झा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर प्रकाश डाला। वहीं संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि टीबी के मरीजों को जांच के साथ महंगी दवा भी मुफ्त में दी जाती है। साथ ही मरीजों को पोषण योजना के अंर्तगत प्रतिमाह 5 सौ रुपया दिया जाता है। विश्व यक्ष्मा दिवस 2019 का मुख्य स्लोगन इट्स टाइम है। कार्यशाला में सिविल सर्जन के अलावा डीएमसीएच के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आरएनटीसीपी की सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचपी-यूएसएआइडी, जीईईटी प्रोजेक्ट, एएक्सएवाई व डीएफआइटी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी