अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों का रखें ख्याल : मुख्यमंत्री

दरभंगा। राज्य सरकार कोरोना से संक्रमित और अस्पतालों में भर्ती हरेक मरीज का ख्याल रख रही

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:57 PM (IST)
अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों का रखें ख्याल : मुख्यमंत्री
अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों का रखें ख्याल : मुख्यमंत्री

दरभंगा। राज्य सरकार कोरोना से संक्रमित और अस्पतालों में भर्ती हरेक मरीज का ख्याल रख रही है। उनके इलाज के लिए सभी जरुरी इंतजाम किए जा रहे है। मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। वे शनिवार को डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजनों से वर्चुअल रु-ब-रु थे। कहा- राज्य में लॉकडाउन से कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। बावजूद कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों को एकजुट रहना है। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। सभी मनोयोग से काम करेंगे तो लोगों का भरोसा और भी बढ़ेगा। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि गांव में टेस्टिग की संख्या बढ़ाए। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कदम उठाएं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की पूरी खबर रखें। उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका ख्याल रखें। होम विजीट करते रहे, ताकि मरीजों का उनके घर पर बेहतर इलाज हो। कोविड अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों का भी ख्याल रखें। सामुदायिक किचेन के जरिए लोगों को भोजन उपलब्ध कराते रहे। चिकित्सक, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी हमेशा सेंटर पर तैनात रहे। मरीजों के पास उनका लगातार विजीट होते रहना चाहिए, ताकि इलाज के साथ-साथ उनका मनोबल बढ़ता रहे। इस दौरान उन्होंने डीएमसीएच में भर्ती एक मरीज के परिजन से बात की। परिजन ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार कोरोना मरीजों का हाल समाचार ले रहा है। उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। डॉक्टर भी मरीजों को देखने आते है। समय से दवा और खाना मिल रहा है। अच्छी देखभाल हो रही है। मरीज धीरे-धीरे रिकवर हो रहा है। परिजन की बात सुन सीएम संतुष्ट नजर आए। इस दौरान जिला के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने डीएमसीएच में नए वेंटिलेटर मशीन को चालू कराने का मुद्दा उठाया। इसपर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पहले से ही नई मशीनों को चालू करा दिया गया है। डीएमसीएच में पारा मेडिकल स्टॉफ की कमी के कारण मशीनें बंद थी। जिसे अविलंब जिला प्रशासन ने चालू कराया। वर्चुअल संवाद के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, चंचल कुमार सहित उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण सहित डीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा व अस्पताल अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी