दरभंगा इंजीनियरिग कॉलेज के छात्रों ने स्वनिर्मित ड्रोन उड़ाया, तकनीकी क्षेत्र में कर रहे कमाल

दरभंगा।नीकी क्षेत्र में एक ओर जहां बड़े शहरों के इंजीनियरिग कॉलेजों के विद्यार्थी तरह-तरह के तकनीकी उपकरण बना कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 12:16 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 12:16 AM (IST)
दरभंगा इंजीनियरिग कॉलेज के छात्रों ने स्वनिर्मित ड्रोन उड़ाया, तकनीकी क्षेत्र में कर रहे कमाल
दरभंगा इंजीनियरिग कॉलेज के छात्रों ने स्वनिर्मित ड्रोन उड़ाया, तकनीकी क्षेत्र में कर रहे कमाल

दरभंगा।नीकी क्षेत्र में एक ओर जहां बड़े शहरों के इंजीनियरिग कॉलेजों के विद्यार्थी तरह-तरह के तकनीकी उपकरण बना कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के दरभंगा इंजिनियरिग कॉलेज के मैकेनिकल, इइइ, सीएस और सिविल विभाग के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय वर्कशॉप में स्वनिर्मित ड्रोन उड़ाकर अपनी प्रतिभाओं का लोहा बनवाया। दिल्ली से आई नवींग एवीएशन की टीम ने इंजीनियरिग के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्कशॉप आयोजित की है। इस वर्कशॉप में रोबोटिक एंड ड्रोन टेक्नोलॉजी पर दरभंगा इंजीनियरिग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रोबोट, ड्रोन सहित कई तकनीकी उपकरण बना कर मिसाल कायम किया है। छात्रों ने तरह-तरह की तकनीकी वस्तुओं को यूज कर ड्रोन, रोबोट, गेसचर कंट्रोल रोबोट, सोलर रोबोट इत्यादि तकनीकी उपकरण बनाए। साथ ही छात्रों ने हवा में ड्रोन उड़ाकर करके यह जता दिया है कि वे कम संसाधनों में भी किसी से कम नहीं है। वर्कशॉप में डॉ. रवि रंजन, डॉ. एमए मोख्तार, तबीश सानू, श्वेता कुमारी, जीतेंद्र कुमार, एखिल मो. केके, रवि कुमार, प्रशांत कुमार, रजत गुप्ता, दिवाकर वर्मा, प्रभाकर कुमार शामिल थे। वहीं रवि नारायण, केशव कुमार, भास्कर झा, निधी, मुस्कान सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने वर्कशॉप में भाग लिया।

---------

chat bot
आपका साथी