अगले चौबीस घंटे में चालू करें नया आईसीयू, आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाए : डीएम

दरभंगा। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाएं। साथ ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:11 AM (IST)
अगले चौबीस घंटे में चालू करें नया आईसीयू, आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाए : डीएम
अगले चौबीस घंटे में चालू करें नया आईसीयू, आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाए : डीएम

दरभंगा। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाएं। साथ ही डीएमसीएच के नए आईसीयू वार्ड अगले चौबीस घंटे में (20 अप्रैल तक) हर-हाल में चालू कराएं। उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बीएमसीआईसीएल के अभियंताओं को दी। वे सोमवार को डीएमसीएच स्थित डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल पहुंचे थे, जहां स्थापित ऑक्सीजन गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बीएमसीआईसीएल के अभियंताओं ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर दिया गया है। जिससे डीएमसीएच स्वयं प्रतिदिन 45 सिलेंडर ऑक्सीजन गैस का निर्माण कर सकेगा। डीएमसीएच के ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाने से डीएमसीएच को अपने बेडों के लिए ऑक्सीजन मिलती रहेगी। इसके बाद डीएम ने डीएमसीएच के नए आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया जहां वेंडीलेटर युक्त 25 बेड की स्थापना की जा रही है। डीएम ने बीएमसीआईसीएल के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में 20 अप्रैल को दिन के 12 बजे नया आईसीयू चालू हो जाना चाहिए। बता दें कि नया आईसीयू चालू हो जाने पर डीएमसीएच में वेंटिलेटर युक्त बेडों की संख्या 32 हो जाएगी। नए आइसीयू में स्टेपलाइजर, यूपीएस और सेंसर लगाया जाना है तथा विद्युत सप्लाई आपूर्ति चालू की जानी है। डीएम ने हर हाल में इन कार्यों को आज ही पूरा कर लेने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने डीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर कोविड अस्पतालों की व्यवस्था की समीक्षा की। कहा कि नर्सिंग हॉस्पिटल को ऊपर शिफ्ट किया जाए ताकि कोविड मरीज पर ज्यादा ध्यान दिया जा सके। मौके पर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा, कार्यपालक अभियंता विद्युत नवीन कुमार मंडल, बिहार मेडिकल सर्विस इन इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अभियंता व कार्यपालक अभियंता विद्युत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी