आचार संहिता के मामलों में कराएं स्पीडी ट्रायल : आइजी

दरभंगा। मिथिला के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने चुनाव को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को अर्लट किया है। दरभंगा मधुबनी और समस्तीपुर जिले के एसपी को शातिर अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई का आदेश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:46 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 01:46 AM (IST)
आचार संहिता के मामलों में कराएं स्पीडी ट्रायल : आइजी
आचार संहिता के मामलों में कराएं स्पीडी ट्रायल : आइजी

दरभंगा। मिथिला के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने चुनाव को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को अर्लट किया है। दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले के एसपी को शातिर अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई का आदेश दिया है। कहा हैं? कि पता लगाएं कितने शातिर जेल से बाहर हैं, कितने जेल में हैं, कितने निगरानी में हैं, कितने पर सीसीए लगाने की आवश्कता है? इन सभी की सूची अलग से बनाकर दें। आइजी ने वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को कहा । इसके लिए रोजाना छापेमारी करने का आदेश दिया है। लंबित कुर्की का त्वरित निष्पादन करने को कहा है। साफ किया हैं? कि आचार संहिता से जुड़ा कोई भी मामला लंबित नहीं रहे। सभी मामलों में त्वरित गति से ट्रायल चलाने की जरूरत है। वहीं चुनाव दौरान आने वाले केंद्रीय बलों के ठहरने की व्यवस्था अभी से करने को कहा है। इस बार केंद्रीय बलों की संख्या अधिक होने की संभावना है। इसे देखते हुए पर्याप्त मात्रा में ठहराव स्थल को चिन्हित करने को कहा है। इसमें शौचालय, चापाकल, बिजली की सुविधा विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। अंतरजिला स्तर पर तबादला किए गए इंस्पेक्टर और दारोगा को उन्होंने 11 जुलाई तक विरमित करने का आदेश दिया। साथ ही अबतक की कार्रवाई पर भी चर्चा की। -

chat bot
आपका साथी