विशनपुर में चोरी की छह बाइक जब्त, चार गिरफ्तार

दरभंगा। विशनपुर थाने की पुलिस ने चोरी की छह बाइक जब्त कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 11:51 PM (IST)
विशनपुर में चोरी की छह बाइक जब्त, चार गिरफ्तार
विशनपुर में चोरी की छह बाइक जब्त, चार गिरफ्तार

दरभंगा। विशनपुर थाने की पुलिस ने चोरी की छह बाइक जब्त कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि सभी बदमाश दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग के डीहलाही स्थित फातिमां पेट्रोल पंप के निकट चोरी की बाइक बेचने के जुटे थे। इसकी भनक मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की। सभी को दबोचने के बाद सख्ती से पूछताछ की गई। इसके बाद सभी के निशानदेही पर चोरी की छह बाइक को बरामद कर लिया गया। हालांकि, अभी पुलिस छापेमारी करने में ही जुटी है। पुलिस को शक है कि इन लोगों के पास और चोरी की बाइक है। जिसे किसी गुप्त ठिकाने पर छुपाकर रखा गया है। पकड़े गए में बहादुरपुर थानाक्षेत्र के चांडी निवासी अशोक यादव और फिरोज फैजान खान, ओझौल निवासी राजन ठाकुर, विशनपुर थानाक्षेत्र के अधोपट्टी निवासी राजा यादव शामिल हैं। बताया जात है कि पुलिस ने जब छापेमारी की दो बदमाश फरार हो गए। इसमें चांडी निवासी सुनील यादव और मोनू सहनी शामिल थे। पकड़े गए अशोक, फैजान और राजन के निशानदेही पर पुलिस ने उधोपट्टी निवासी राजा यादव के घर छापेमारी की। जहां से उसे गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी की दो बाइक बरामद की। साथ ही दो बाइक गोढि़यारी गांव स्थित एक बगीचा से बरामद की गई। पूछताछ में चारो बदमाशों ने बताया कि उसका सरगना उधोपट्टी निवासी कृष्णा पासवान उर्फ कालिया है। जो फिलहाल जेल में है। उसके कहने पर वे लोग सुनसान रास्ते में घर के बाहर लगी बाइक को चुराने का काम करते हैं। बताया कि चोरी की बाइक को कम दाम में शराब धंधेबाजों के हाथों बेच देते हैं। कहा चोरी की दो बाइक ले जाने दौरान खराब हो गई। जिसमें एक को पटोरी और दूसरे को रामपुरडीह गांव स्थित बगीचा में छुपाकर रखने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों बाइक को भी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की सात लोगों को आरोपित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

दस दिन पहले लोगों के हत्थे चढ़ा था सरगना :

बाइक चोर गिरोह के सरगना व उधोपट्टी निवासी कृष्णा पासवान उर्फ कालिया दस दिन पहले 18 अक्टूबर को लोगों के हत्थे चढ़ा था। वह लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज निवासी संजय कुमार महतो की पैशन प्रो बाइक घर के सामने से चोरी कर फरार हो गया था। हालांकि, उस पर लोगों की नजर पड़ गई और हल्ला करने पर कई लोगों ने उसका पीछा किया। घटना स्थल से लगभग ढाई किमी की दूरी स्थित एकमी पुल के पास कृष्णा को बाइक सहित दबोच कर लोगों ने जमकर धुनाई कर दी थी। हालांकि, इस क्रम बदमाश बाइक लेकर नीचे गिर गया। जिससे वह जख्मी हो गया। इससे उसे भागने का मौका नहीं मिला। उसके पास मास्टर चाभी भी बरामद किया गया था। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

---------

chat bot
आपका साथी