सरकारी सेवक का स्थानांतरण एक अनवरत प्रक्रिया : शैलेन्द्र

दरभंगा। केवटी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर द्विवेदी के स्थानांतरण पर सोमवार को खिर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:15 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:15 AM (IST)
सरकारी सेवक का स्थानांतरण एक अनवरत प्रक्रिया :
 शैलेन्द्र
सरकारी सेवक का स्थानांतरण एक अनवरत प्रक्रिया : शैलेन्द्र

दरभंगा। केवटी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर द्विवेदी के स्थानांतरण पर सोमवार को खिरमा-पथरा स्थित बीआरसी में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई केवटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नए बीईओ शंभू शरण सिंह और निवर्तमान बीईओ रामेश्वर द्विवेदी को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग - चादर और बुके से सम्मानित किया गया । अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने की। मौके पर संघ के राज्य सचिव शैलेंद्र राय ने कहा कि स्थानांतरण और सेवानिवृति सरकारी सेवक के लिए अनवरत प्रक्रिया है। लेकिन बीईओ रामेश्वर द्विवेदी के कार्यकाल ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर स्कूल के पठन - पाठन को धरातल पर लाने का सफल प्रयास किया है। कोविड -19 में भी शिक्षक और अपने कर्मी से समन्वय स्थापित कर ड्यूटी के प्रति सजगता दिखाई है। वे जहां भी रहे अपने को एक कुशल पदाधिकारी के रूप में जाने जाए। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी कोविड - 19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी क्षेत्र के लोगों , शिक्षक - शिक्षिकाओं व अभिभावकों और छात्र - छात्राओं से उन्होंने किया । जिला सचिव नवीन कुमार मिश्रा ने कहा कि रामेश्वर द्विवेदी आम लोगों व छात्र - छात्राओं के बीच अपने बेहतर कार्य के लिए चर्चित रहे है।इनके योगदान को शिक्षा जगत हमेशा याद रखेगा। नए बीईओ शंभु शरण सिंह ने शिक्षा मानकों के अनुरूप कार्य करने और शिक्षकों को भी उक्त कार्य के प्रेरित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लिए मैं नया जरूर हूं । आपका सहयोग व अनुभव हमेशा शेयर करेंगे यही आशा है। निवर्तमान बीईओ श्री द्विवेदी ने कहा कि केवटी प्रखंड के लोगों, जनप्रतिनिधियों व शिक्षक - शिक्षिकाओं और कर्मियों ने जो स्नेहपात्र बनाया है। कार्यक्रम को मोहन दास, अनिल कुमार अनल, श्याम सुंदर दास , सत्यनारायण पंडित, लालबिहारी मंडल, मो.रिजवान , नचिकेता समेत कई ने संबोधित किया । इस दौरान कोविड - 19 के गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा गया।

-

chat bot
आपका साथी