विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

जाले विधायक जीवेश कुमार ने शनिवार को जाले प्रखंड व कमतौल थाना क्षेत्र की करवा तरियानी पंचायत के करवा गांव में रायन के घर से मो. आशिक के घर तक 619000 रुपये की लागत से बने नव निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:55 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 12:55 AM (IST)
विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन
विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

दरभंगा। जाले विधायक जीवेश कुमार ने शनिवार को जाले प्रखंड व कमतौल थाना क्षेत्र की करवा तरियानी पंचायत के करवा गांव में रायन के घर से मो. आशिक के घर तक 619000 रुपये की लागत से बने नव निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि पंचायत में भाजपा के सभी बूथ अध्यक्षों के घर पर जाकर पार्टी के निर्देशानुसार उनके घर पर बोर्ड लगाने का काम किया। कहा कि अब तक इस पंचायत मेरे ओर से तीन बड़ी सड़क, एक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत सरकार भवन, दो घाट निर्माण व तीन-चार सोलर मिलाकर कुल 59800000 की राशि स्वीकृत हुई है। अल्पसंख्यक समाज का विकास मैंने कई स्तरों पर किया है, चाहे करदहुली की सड़क हो या करदहुली में बिजली लगाना हो चाहे जहांगीर टोल का सड़क निर्माण हो या मदिलमन का सड़क निर्माण हो। मैंने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ काम करने का काम किया है। उद्घाटन में कमतौल मंडल के अध्यक्ष रामसुदिष्ट बैठा, जाले मंडल के अध्यक्ष विपिन पाठक, विनय सिंह, मुन्ना सिंह, रघुनंदन ठाकुर, राजा ठाकुर, रिकी देवी, धीरेंद्र प्रसाद, रोहित सिंह, मुकेश गुप्ता, परमेश्वर मिश्र अमोल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी