नशे में हंगामा करते युवा राजद जिलाध्यक्ष सहित दो पकड़ाए

दरभंगा। मब्बी ओपी पुलिस ने शुक्रवार को शराब के नशे में हंगामा करते राजद नेता सहित दो लोगों को दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 01:36 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:10 AM (IST)
नशे में हंगामा करते युवा राजद जिलाध्यक्ष सहित दो पकड़ाए
नशे में हंगामा करते युवा राजद जिलाध्यक्ष सहित दो पकड़ाए

दरभंगा। मब्बी ओपी पुलिस ने शुक्रवार को शराब के नशे में हंगामा करते राजद नेता सहित दो लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए लोगों में एक राजद युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. कलाम और दूसरे उनके कार्यकर्ता हरीश सिंह उर्फ डब्बू शामिल हैं। युवा राजद जिलाध्यक्ष कलाम बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के मेकना-वेदा पंचायत के मुखिया हैं। जबकि, हरीश मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के नराड़ गांव निवासी है। बताया जाता है कि राजद नेता एक बाइक पर तीन लोगों के साथ सवार होकर मब्बी की ओर जा रहे थे। इसी बीच, शिवधारा चौक के पास बाइक से लड़खड़ा कर तीनों सवार गिर गए। इसके बाद तीनों आपस में झगड़ा करने लगे। सभी एक-दूसरे को नशा में होने की बात कह स्वयं बाइक चलाने के लिए आपस में ही झगड़ने लगे। हो-हल्ला होता देख मोहल्ले के लोगों ने तीनों को झगड़ा करने से मना किया। इसके बाद तीनों मिलकर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, राजद नेता कलाम अपनी राजनीतिक वर्चस्व का धौंस देकर ओपी प्रभारी गौतम कुमार को प्रभाव में लेने का प्रयास किया। कहा हमारी पहुंच ऊपर तक है। देखते ही देखते तीनों पुलिस से उलझ गए। मामला बिगड़ता देख राजद नेता का तीसरा साथी मौका पाकर बाइक लेकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने राजद नेता कलाम और उसके साथी को दबोच लिया। ब्रेथ एनालाइजर की जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। नगर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बताया कि दोनों की डीएमसीएच में भी जांच कराई गई है। कहा कि एक जनप्रतिनिधि होकर शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करना बड़े अपराधों की श्रेणी में आता है। इससे जनमानस में गलत संदेश तो गया ही साथ ही कानून को भी चुनौती देने का प्रयास किया है। पूछताछ के आधार पर बताया कि राजद नेता ने समस्तीपुर जिले से शराब पीकर आने की बात स्वीकार की है। इन लोगों का कोई आपराधिक इतिहास है अथवा नहीं इसे खंगालाने की बात कही। उन्होंने कहा कि शराब कारोबार से भी युवा राजद जिलाध्यक्ष का कोई संबंध तो नहीं है, या वह सीधे इस धंधे से जुड़ा है या नही इसकी ओर भी पुलिस का ध्यान है। इधर, राजद नेता कलाम के एक रिश्तेदार पूरे दिन तथा कथित मीडिया वाले को मैनेज करते देखे गए।

chat bot
आपका साथी