बाजार में लौटी रौनक, दुकानों में खरीदारी को उमड़ी भीड़

दरभंगा। लॉकडाउन के 70 दिन बाद अनलॉक वन लागू होने के साथ ही जिले के बाजारों की गायब रौनक एक फिर से लौटने लगी है। राज्य सरकार के निर्देश के बाद सभी दुकानें सुबह से ही खुलने लगी। सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह बहाल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:16 AM (IST)
बाजार में लौटी रौनक, दुकानों में खरीदारी को उमड़ी भीड़
बाजार में लौटी रौनक, दुकानों में खरीदारी को उमड़ी भीड़

दरभंगा। लॉकडाउन के 70 दिन बाद अनलॉक वन लागू होने के साथ ही जिले के बाजारों की गायब रौनक एक फिर से लौटने लगी है। राज्य सरकार के निर्देश के बाद सभी दुकानें सुबह से ही खुलने लगी। सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह बहाल हो गया। शहरी क्षेत्र में अचानक जगह-जगह जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। हालांकि इस दौरान शारीरिक दूरी और मास्क लगाए कम ही लोग सड़कों पर नजर आए। अनलॉक वन के तहत दुकानें खुलने से व्यापारियों में खुशी थी। व्यापारी सुबह-सुबह ही दुकानों की सफाई कर ग्राहक का इंजतार करते नजर आए। देर शाम तक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ नजर आई। इधर, प्रतिबंध के बावजूद गुटखा और पान-मसाला की बिक्री जोरों पर रही। बाजार खुलने से आम लोगों की चहल-पहल रही। दरभंगा टावर सहित लहेरियासराय, बाकरगंज, मिर्जापुर, बड़ा बाजार आदि इलाकों में दिन भर खरीदारी की आवाजाही होती रही। कुछ दुकानों में ग्राहकों को शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा जा रहा था, लेकिन खरीदारी की आपाधापी में लोग इसका ख्याल रखना भूल गए। दुकानों में ग्राहकों को हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ कराकर अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। बोले व्यवसायी : रौनक लौटी, अच्छा रहा बाजार वाटिका मेगा मार्ट के प्रोपराइटर ओम अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद बाजार की रौनक आज लौटी है। पहले दिन ग्राहकों की भीड़ उतनी अधिक नहीं थी, लेकिन बाजार अच्छा रहा। करीब 40-50 हजार का सामान बेचा है। वहीं, अनपूर्णा ड्रेसेज के प्रोपराइटर नीरज खेड़िया ने बताया कि बाजार धीरे-धीरे पटरी पर लौटेगी। पहले दिन बाजार संतोषजनक रहा। बिक्री में थोड़ी सी तेजी रही। आमूमन पहले चालीस हजार का व्यापार हो जाया करता था, लेकिन आज केवल 25 हजार का व्यापार हुआ है। इधर, प्रमंडलीय उद्योग एवं वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पवन सुरेका ने कहा कि लॉकडाउन के करीब 70 दिनों के बाद बाजार पूर्ण रुप से खुला है। पहले दिन औसतन व्यापार रहा। उम्मीद हैं जल्द ही बाजार पटरी पर लौट जाएगा।

chat bot
आपका साथी