डीएमसीएच में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत, 22 स्वस्थ होकर घर लौटे

दरभंगा। जिले में नए कोरोना संक्रमितों के मिलने और लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। हाला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 11:33 PM (IST)
डीएमसीएच में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत, 22 स्वस्थ होकर घर लौटे
डीएमसीएच में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत, 22 स्वस्थ होकर घर लौटे

दरभंगा। जिले में नए कोरोना संक्रमितों के मिलने और लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे इसका प्रकोप कम होने लगा है। कोरोना से मौत, जांच में पॉजिटिव लोगों की संख्या में कमी, एक्टिव केस, मरीजों की भर्ती, होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी के साथ-साथ कोरोना को मात देनेवालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इधर, दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले चार जिलों के लिए शुक्रवार को एक अच्छी खबर रही। सुपौल, बेगूसराय, सहरसा, मधुबनी जिला के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। जबकि, डीएमसीएच में दरभंगा और समस्तीपुर जिला के एक-एक मरीज की जान चली गई। 24 घंटे में विभिन्न स्तरों पर हुई जांच में 15 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि इस अवधि में कुल पांच हजार से अधिक लोगों के नमूनों की जांच की गई है। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9498 पर पहुंची हैं। जिले से आज कुल 22 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर के लिए विदा हुए। जिले में एक्टिव केस की संख्या लगातार घट रही है। जिले में कुल 220 एक्टिव मरीज हैं। इसमें डीएमसीएच में 43 मरीज भर्ती है। डीएमसीएच में आज चार मरीजों को भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इधर जांच के दौरान पॉजिटिव और भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। यह लॉकडाउन के कारण संभव हो पाया है। साथ ही लोगों में मास्क लगाने की जागरूकता भी बढ़ी है। उन्होंने अपील किया है कि लोग लक्षण के आधार पर जांच और टीकाकरण जरूर कराएं। ------------------------

chat bot
आपका साथी