कुछ इलाकों में लगे पंपसेट, मेयर ने लिया जायजा

दरभंगा । शहर में जल निकासी की समस्या जब गहरा गई और जल-जमाव के कारण लोगों की पीड़ा ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 11:38 PM (IST)
कुछ इलाकों में लगे पंपसेट, मेयर ने लिया जायजा
कुछ इलाकों में लगे पंपसेट, मेयर ने लिया जायजा

दरभंगा । शहर में जल निकासी की समस्या जब गहरा गई और जल-जमाव के कारण लोगों की पीड़ा हद से गुजरने लगी तो नगर निगम की ओर से जल निकासी का काम शुरू कर दिया गया है। वार्डों में जमा पानी निकालने को लेकर जगह-जगह अलग-अलग क्षमता वाले मोटर लगाए गए हैं। जल निकासी कराई जा रही है। इस बीच मेयर बैजंती देवी खेड़िया ने बताया कि शहर में स्लूइस गेट बंद रहने के कारण पानी अधिक जमा हो गया है। समस्या कुछ वार्डों में उत्पन्न हो गई है। इसके समाधान को नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। जल निकासी के लिए डीएमसीएच, वार्ड नंबर 10, 20, 30 और 44 में पंपिग सेट से जल निकासी के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में लोगों को धैर्य से काम लेना चाहिए। इस अवसर पर वार्ड 37 के पार्षद रियाकत अली , वार्ड 38 के अनवर अली, वार्ड 32 के मुन्ना अंसारी, वार्ड 31के अब्दुल्ला अंसारी, 39 के नुसरत आलम सहित कई वार्डों के पार्षदों ने भ्रमण किया। -

chat bot
आपका साथी