बिजली बिल में गड़बड़ी से परेशान उपभोक्ताओं ने किया पदाधिकारियों का घेराव

दरभंगा। बिजली बिल में गड़बड़ी से परेशान उपभोक्ताओं का आक्रोश आखिरकार मंगलवार को फूट पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 01:48 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 01:48 AM (IST)
बिजली बिल में गड़बड़ी से परेशान उपभोक्ताओं ने किया पदाधिकारियों का घेराव
बिजली बिल में गड़बड़ी से परेशान उपभोक्ताओं ने किया पदाधिकारियों का घेराव

दरभंगा। बिजली बिल में गड़बड़ी से परेशान उपभोक्ताओं का आक्रोश आखिरकार मंगलवार को फूट पड़ा। उपभोक्ताओं ने जिला परिषद सदस्य सह जिला योजना समिति के सदस्य रामकुमार झा बब्लू एवं विमल कमती के नेतृत्व में क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय का घेराव कर आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग की कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उपभोक्ताओं का आरोप था कि जब वे लोग कार्यालय से उपभोक्ताओं को भेजे गए गलत बिजली बिल में सुधार करवाने के लिए बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचते हैं तो यहां कोई पदाधिकारी या कर्मी उनकी बात भी नहीं सुनते। इतना ही नहीं, उपभोक्ताओं को डांट फटकार कर भगा दिया जाता है। इस दौरान जिला परिषद सदस्य रामकुमार झा बब्लू ने कहा कि यदि घेराव व धरना प्रर्दशन के बाद भी विद्युत विपत्र में सुधार नहीं किया जाता है, तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल किया जाएगा। हालांकि, बाद में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अशोक कुमार ने आंदोलनकारियों से वार्ता की और आश्वस्त किया कि हर हाल में जनता की समस्याओं का निदान किया जाएगा। इस दौरान धरना पर बैठे उपभोक्ताओं ने ग्यारह सूत्री मांगों से संबधित एक ज्ञापन विद्युत विभाग के अभियंताओं को सौंपा और आश्वासन के बाद घेराव व धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में विद्यानंद चौधरी, बुधियार यादव, रमानन्द झा, शोभा देवी, छेदी यादव, रौशन मिश्र, नवीन कुमार, जटा मंडल सहित क्षेत्र के दर्जनों उपभोक्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी