रेल कर्मियों ने दिया धरना, निजीकरण का विरोध

विभिन्न मांगों को ले रविवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियन के समर्थन में ऑल इंडिया लोको रनिग स्टॉफ एसोसिएशन सदस्यों ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:12 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:14 AM (IST)
रेल कर्मियों ने दिया धरना, निजीकरण का विरोध
रेल कर्मियों ने दिया धरना, निजीकरण का विरोध

दरभंगा। विभिन्न मांगों को ले रविवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियन के समर्थन में ऑल इंडिया लोको रनिग स्टॉफ एसोसिएशन सदस्यों ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर धरना दिया। एसोशिएशन के शाखा सचिव रौशन कुमार सिंह ने कहा कि मजदूर नीतियों के खिलाफ रेल कर्मियों ने धरना दिया है। रेल कर्मचारियों को ड्यूटी के दौराना कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत दी जाने वाली सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। कोरोना काल में रेल कर्मी दिन-रात अनी सेवा दे रहे हैं। लेकिन रेल मंत्रालय और सरकार निजीकरण लाकर सभी की नौकरी खत्म कर रही है। धरन में शशि रंजन कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, सत्य प्रकाश, मदन कुमार महासेठ, अमित कुमार मिश्रा, संजीव कुमार, अशोक कुमार राय, सौरभ कुमार, धनंजय कुमार, सागर कुमार, रंजीत ठाकुर, जीतेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सहित कई रेल कर्मचारी मौजूद थे।

----------

chat bot
आपका साथी