नगर शिक्षकों के 160 पदों पर अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी

दरभंगा। दरभंगा नगर निगम और बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के स्कूलों के लिए छठी से आठवीं कक्षा तक के शिक्षक पद के अभ्यर्थियों की काउंसलिग का काम बुधवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:57 PM (IST)
नगर शिक्षकों के 160 पदों पर अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी
नगर शिक्षकों के 160 पदों पर अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया पूरी

दरभंगा। दरभंगा नगर निगम और बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के स्कूलों के लिए छठी से आठवीं कक्षा तक के शिक्षक पद के अभ्यर्थियों की काउंसलिग का काम बुधवार को संपन्न हो गया। पहले दिन नगर निगम के सामाजिक विज्ञान विषय के 60 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था । बेनीपुर नगर परिषद के लिए 7 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। दूसरे दिन गणित एवं विज्ञान , अंग्रेजी , उर्दू , संस्कृत और हिन्दी विषयों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिग की गई। इसमें सीएम साइंस कॉलेज में नगर शिक्षक के लिए 100 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया । बेनीपुर नगर परिषद के तहत 57 रिक्तियां थी जिसमे 46 अभ्यर्थी चयनित किए गए । विभिन्न विषयों में 11 पद रिक्त रह गए। जिला स्कूल काउंसलिग केंद्र के प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार सत्यम ने बताया कि बेनीपुर नगर परिषद में गणित एवं विज्ञान विषय में 14 पद थे और इतने ही अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया। अंग्रेजी विषय में 13 पदों के विरुद्ध 11 का चयन हो सका । उर्दू में चार रिक्तियां थी लेकिन 2 का ही चयन हो सका । संस्कृत में 13 पद के लिए मात्र 7 अभ्यर्थियों का चयन हो पाया । इसमें एक दिव्यांग भी शामिल थे । हिदी में एक दर्जन पद थे इसके लिए 11 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन कर उनके मूल प्रमाण पत्र जमा कर लिए गए । सीएम साइंस कॉलेज में साइंस और गणित में 23 पदों के विरुद्ध 22 लोगों का चयन किया गया । काउंसलिग केंद्र प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डा. संजय कुमार देव कन्हैया ने कहा कि सामाजिक विज्ञान विषय की अपेक्षा आज अभ्यर्थियों की संख्या कम थी । जबकि दो अगस्त को मात्र एक विषय के लिए काउंसलिग आयोजित की गई थी। लेकिन, आज पांच विषय के अभ्यर्थियों को काउंसलिग के लिए बुलाया गया था । संस्कृत में नौ पद थे और आठ का चयन किया गया। उर्दू में 12 पद थे लेकिन नौ का ही चयन हो पाया । हिन्दी विषय में सबसे अधिक चयन हुआ । 40 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया और उनके सभी शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा कर लिए गए । मात्र एक पद रिक्त रह गया। काउंसलिग की प्रक्रिया के दौरान नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा स्वयं उपस्थित रहे । - प्रखंड शिक्षक नियोजन को लेकर निर्देश जारी

प्रखंड शिक्षक नियोजन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने बुधवार को कई निर्देश जारी किए । उन्होंने काउंसेलिग केंद्र प्रभारियों के लिए जारी निर्देश में कहा है कि अभ्यर्थियों को काउंसलिग के लिए पुकारने का क्रम कोटिवार होना चाहिए । दिव्यांग श्रेणी में सभी कोटी के पुरुष महिला अभ्यर्थियों का चयन होगा लेकिन वह अपने कोटे की रिक्ति में समाहित होगा । यही शर्त स्वतंत्रता सेनानी कोटे के अभ्यर्थियों पर भी लागू होगा । - जिला स्कूल केंद्र में आज भी काउंसलिग

दरभंगा नगर निगम के तहत अगर शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिग का काम बुधवार को संपन्न हो गया । बेनीपुर नगर परिषद के लिए भी छठी से आठवीं कक्षा तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिग पूरी कर ली गई है । नगर निगम में पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए कोई रिक्ति नहीं थी । इसलिए सीएम साइंस कॉलेज केंद्र पर काउंसलिग का काम तत्काल पूरा हो गया है। लेकिन, बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के तहत पहली से पांचवीं कक्षा तक के 17 पदों के लिए काउंसलिग जिला स्कूल केंद्र पर गुरुवार को होगी। -

chat bot
आपका साथी