आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में हो शामिल निजी अस्पताल

दरभंगा । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर आयोजित कार्यशाला बुधवार को प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा और अधीक्षक डा. मणिभूषण शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन करने के साथ शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:57 PM (IST)
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में हो शामिल निजी अस्पताल
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में हो शामिल निजी अस्पताल

दरभंगा । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर आयोजित कार्यशाला बुधवार को प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा और अधीक्षक डा. मणिभूषण शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन करने के साथ शुरू हुई। आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी निजी नर्सिंग होम के संचालकों और चिकित्सकों को योजना में शामिल करना रहा। ताकि, गरीब हितैषी स्वास्थ्य योजना का लाभ सभी गरीबों को निजी नर्सिंग होम में मिल सके।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए पटना से आए राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सलाहकार रामकृष्ण ने निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को शामिल करने के लिए आवश्यक सभी कागजातों के बारे में जानकारी दी। निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों को बताया गया कि आयुष्मान भारत की योजना में शामिल होने पर निजी नर्सिंग होम को काफी लाभ मिलेगा। योजना में शामिल होने के लिए आवेदन आनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करें। इसपर निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने इस योजना में शामिल होने के लिए हामी भरी। मौके पर सलाहकार ने बताया कि कामन सर्विस सेंटर को जिला कार्यक्रम समन्वयक के सहयोग से जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने की बात कही। सुचीबद्ध निजी नर्सिंग होम में हेल्थ कार्डधारियों को पांच लाख का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। वीएलई कर्मी के लिए रोज 100 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया। मौके पर पाधीक्षक डा. बालेश्वर सागर, एसीएमओ डॉ. ए कुमार, जिला वेक्टर डिजीज रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. एलके महतो, जिले के सभी निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक और संचालक , सभी विभागाध्यक्ष जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला आइटी मैनेजर दरभंगा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी