चुनाव से एक दिन पूर्व तैयार कर लें यातायात की योजना : डीएम

फोटो 29 डीआरजी 11 -------- - दूसरे चरण में तीन को होने वाले चुनाव को लेकर दो नवंबर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:24 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:24 AM (IST)
चुनाव से एक दिन पूर्व तैयार कर लें यातायात की योजना : डीएम
चुनाव से एक दिन पूर्व तैयार कर लें यातायात की योजना : डीएम

दरभंगा। शहरी क्षेत्र में दो नवंबर के लिए अभी से यातायात की योजना बना लें। ताकि, जाम की समस्या उत्पन्न ना हो। दूसरे चरण में तीन नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर पीसीसीपी डिस्पैच होगा। उपरोक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहीं। वे गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पीसीसीपी डिस्पैच को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सदर एसडीपीओ अनोज कुमार और यातायात उपाधीक्षक को यातायात की सुचारु व्यवस्था करने का निर्देश दिया। यातायात की कार्य योजना को नक्शे के साथ समाचार पत्रों में जिला जनसंपर्क के माध्यम से प्रकाशित कराने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि 565 वाहनों के डिस्पैच के दौरान वाहनों को निकलने में कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखना होगा। बता दें कि दूसरे चरण में कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, अलीनगर, बेनीपुर और दरभंगा ग्रामीण विस क्षेत्र के लिए 565 पीसीसीपी को डिस्पैच किया जाना है। डीएम ने कहा कि कुशेश्वरस्थान के तिलकेश्वर एवं गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के कुछ क्षेत्र में नाव से पीसीसीपी को जाना है। इसलिए कुशेश्वरस्थान एवं गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र के पीसीसीपी को सबसे पहले डिस्पैच करना होगा।

इस दौरान 2 नवंबर को डिस्पैच के दौरान बड़ी संख्या में गाड़ियों की पार्किंग को लेकर भी चर्चा हुई तथा मतदान के उपरांत पोल्ड ईवीएम रिसीविग पर गहन विचार-विमर्श हुआ। मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी अजय कुमार एवं उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद थे। पीसीसीपी नेहरू स्टेडियम से सफी मुस्लिम व एमएल एकेडमी जाएगा

पीसीसीपी नेहरू स्टेडियम से वाहन लेकर ईवीएम के लिए प्लस टू सफी मुस्लिम उच्च विद्यालय व एमएल एकेडमी जाएंगे। वहां से ईवीएम लेकर सीएमपीएफ के साथ अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्धारित मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे। बता दें कि कुशेश्वरस्थान एवं गौराबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आईटीआई महिला कॉलेज रामनगर वज्रगृह में पोल्ड ईवीएम जमा होगी। वहीं, बेनीपुर, अलीनगर एवं दरभंगा ग्रामीण के लिए पोल्ड ईवीएम को बाजार समिति स्थित वज्रगृह में जमा किया जाएगा। ------

chat bot
आपका साथी