मांगों के समर्थन में डाक कर्मियों ने दिया धरना

राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप-सी और अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की ओर से लालबाग प्रधान डाकघर पर धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:33 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:14 AM (IST)
मांगों के समर्थन में डाक कर्मियों ने दिया धरना
मांगों के समर्थन में डाक कर्मियों ने दिया धरना

दरभंगा । राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप-सी और अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की ओर से लालबाग प्रधान डाकघर पर धरना दिया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा है कि केंद्र सरकार ने प्रथम चरण में केंद्रीय कर्मियों को महंगाई भत्ता जून 2021 तक के लिए रोक लगा दिया है। प्रमंडलीय मंत्री राज किशोर सहनी ने कहा है कि कोरोना काल में भी जीडीएस कर्मियों से तय समय से अधिक 18-18 घंटे काम लिए जाते हैं। इसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता खोलने, एईपीएस, सुकन्या समृद्धि योजना समेत अन्य कार्य लिए जा रहे है। इस त्योहार के मौके पर बोनस की घोषणा नहीं होने से कर्मी मायूस हैं। मांगों की पूर्ति नहीं होने पर अन्य चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी। मौके पर दिनेश कुमार, गंगेश कुमार महतो, मिथिलेश यादव, सुनील कुमार, अगम प्रसाद, अमर नाथ यादव, शैलो देवी, मो. रि•ावान आ•ाम, कुमार आशुतोष आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी