सैनिकों पर राजनीति निदनीय : सिद्दीकी

पूर्व मंत्री व दरभंगा लोस से महागठबंधन प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के लायक नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:44 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:27 AM (IST)
सैनिकों पर राजनीति निदनीय : सिद्दीकी
सैनिकों पर राजनीति निदनीय : सिद्दीकी

दरभंगा। पूर्व मंत्री व दरभंगा लोस से महागठबंधन प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के लायक नहीं हैं। अगर वे पीएम हैं भी तो पीएम की यह भाषा नहीं है, जिस प्रकार वे बोल रहे हैं। भारत माता की जय पर हमें किसी प्रकार की आपत्ति तो नहीं है। लेकिन, सैनिकों की बहादुरी को अपनी राजनीति के लिए उपयोग करना निदनीय है। वे शनिवार को दोनार स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया। कहा कि देश के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे का मुर्दाबाद भाजपा या उनके सहयोगी क्यों नहीं करते? देश में 66 योजनाएं मनमोहन सिंह सरकार की है। इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री यश कमा रहे हैं। मिथिला विकास बोर्ड उनकी पहली प्रतिबद्धता है। कहा मेरी काया मिथिला की पावन मिट्टी-पानी से बनी है। सार्वजनिक जीवन में कदम रखने के साथ ही इस मिट्टी का कर्ज चुकाने की कोशिश की है। चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे के साथ स्थानीय मुद्दे भी जरूरी है। किसी भी दल के उम्मीदवार से उनकी वैचारिक भिन्नता हो सकती है, लेकिन आपसी संबंध अच्छे हैं।

chat bot
आपका साथी