स्कूली बच्चे के अपहरण की सूचना से दिनभर परेशान रही पुलिस

दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना के कठहलबाड़ी मोहल्ला स्थित एक निजी स्कूल के बच्चे के अपहरण की सूचना से पूरे दिन पुलिस परेशान बनी रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:49 PM (IST)
स्कूली बच्चे के अपहरण की सूचना से दिनभर परेशान रही पुलिस
स्कूली बच्चे के अपहरण की सूचना से दिनभर परेशान रही पुलिस

दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना के कठहलबाड़ी मोहल्ला स्थित एक निजी स्कूल के बच्चे के अपहरण की सूचना से पूरे दिन पुलिस परेशान बनी रही। हालांकि, देर शाम तक बच्चे के अपहरण होने की पुष्टि नहीं हो पाई। बावजूद पुलिस अपने स्तर हाथ-पांव मारती रही। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी रही। लेकिन, कहीं से कोई फुटेज नहीं मिला। दरअसल, पुलिस अपहृत बच्चे के ठोस दावा किए जाने से परेशान थी। बताया कि सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक मोहल्ला निवासी परमानंद राय के नाती आशुतोष राज छुट्टी के दौरान स्कूल से बाहर आया। जहां बाइक सवार अज्ञात एक महिला और एक पुरूष ने उसका मुंह बंद कर अपहरण कर लिया और उसे बाइक पर बैठाकर भंडार चौक की ओर ले गया। महिला बाइक चला रही थी। जबकि, पुरूष बच्चे का मुंह दबाए पीछे बैठा हुआ था। भंडार चौक के पास आशुतोष राज ने बाइक चला रही महिला को दांत काट लिया और मौका देख गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। वह भागकर स्कूल पहुंचा और अपने रिक्शा पर बैठकर घर पहुंचा। घटना की पूरी जानकारी उसने अपने नाना को दी। इसके बाद परिजन थाना पहुंचे और मौखिक जानकारी दी। बच्चे की बात सुनने पर पुलिस परेशान हो गई। स्कूल से लेकर भंडार चौक तक लगे कई सीसीटीवी को थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने खंगाला। आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ भी की। लेकिन, कहीं कोई फुटेज नहीं मिला। जिससे उसके अपहरण किए जाने की पुष्टि हो पाती। बाद में बच्चा अपने परिजनों के साथ वापस चला गए। थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि अनुसंधान में अपहरण होने की बात सामने नहीं आई है और न ही परिजन की ओर कोई शिकायत दर्ज कराई गई है। बहरहाल, घटना को लेकर जांच की जा रही है।

------------------

chat bot
आपका साथी