अपराधियों को पकड़ने की जगह शराबियों का मुंह सूंघ रही पुलिस : तेजस्वी

दरभंगा। भाजपा और जदयू गठबंधन की सरकार दो इंजन की है। लेकिन सरकार पूरे देश सहित बिहार के लोगों को ठगने का काम रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 12:13 AM (IST)
अपराधियों को पकड़ने की जगह शराबियों का मुंह सूंघ रही पुलिस : तेजस्वी
अपराधियों को पकड़ने की जगह शराबियों का मुंह सूंघ रही पुलिस : तेजस्वी

दरभंगा। भाजपा और जदयू गठबंधन की सरकार दो इंजन की है। लेकिन, सरकार पूरे देश सहित बिहार के लोगों को ठगने का काम रही है। नीतीश सरकार 15 वर्षों से विकास करने का वादा कर रही है। सच्चाई यह है कि पूरा दावा ही फेल है। प्रधानमंत्री मोदी ने वादा कर किसानों, गरीबों, मजदूरों आदि को ठगने का काम किया है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर लोकसभा उप चुनाव की सभा को संबोधित करते हुए कही। बहेड़ी के प्लस टू सहदेव यादव उच्चतर हाई स्कूल मैदान में उन्होंने कहा कि शराबबंदी कर सिर्फ गरीब को तंग करने में लगे हैं नीतीश कुमार। दो सौ का शराब अब 15 सौ में मिल रहा है। अपराधियों को पकड़ने की जगह पुलिस को मुंह सुंघने पर लगा दिया गया है। अपराधियों का बोलबाला है, भ्रष्टाचार चरम पर है। किसान की आय दोगुनी करने का वादा करने वाले नरेंद्र मोदी को विदेश घुमने से फुर्सत ही नहीं है। कहा कि गरीब की लड़ाई लड़ने के कारण उनके पिता लालू प्रसाद यादव को जेल भेज दिया गया। नौकरी का वादा हवा-हवाई हो गया। यहां के सांसद रहे स्व. रामचंद्र पासवान ने आप लोगों के लिए क्या किया, यह आप जानते हैं। इसलिए, इस बार उनके पुत्र के झांसा में नहीं आएं। बल्कि, कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक राम को भारी मतों से जीताकर महागठबंधन को मजबूत करें। राजद जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव की अध्यक्षता और प्रखंडध्यक्ष रामविलास यादव के संचालन में सभा को पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, डॉ. निर्मला सिन्हा, मुसहर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोजे सदा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, सुनिति रंजन दास, जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी आदि ने संबोधित किया।

----------------------------

chat bot
आपका साथी