अपहृत एचआइवी पीड़िता को पुलिस ने किया बरामद

जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा स्टेशन से अपहृत हुई एचआइवी पीड़ित महिला को पुलिस ने नौ दिनों बाद शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिले से बरामद कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:14 AM (IST)
अपहृत एचआइवी पीड़िता को पुलिस ने किया बरामद
अपहृत एचआइवी पीड़िता को पुलिस ने किया बरामद

दरभंगा । जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा स्टेशन से अपहृत हुई एचआइवी पीड़ित महिला को पुलिस ने नौ दिनों बाद शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिले से बरामद कर लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटरा थाना क्षेत्र के डुमरी बासुकी गांव में छापेमारी की। जहां से पीड़िता को अवधेश चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी के मकान से बरामद किया गया। हालांकि, पुलिस की भनक लगने से आरोपित पिता और पुत्र चकमा देकर फरार हो गए। एचआइवी पीड़िता का अपहरण क्यों किया गया था इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन, बताया जा रहा है कि आरोपित ने गलत नियत से पीड़िता का अपहरण किया था। पीड़िता जीवन-मौत से लड़ रही है यह जानकारी आरोपितों को नहीं थी। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव के पति और पत्नी दोनों ही एचआइवी पीड़ित हैं। दोनों का इलाज दरभंगा में चल रहा है। 27 नवंबर को पीड़िता अपने और पति के लिए दवा लाने के लिए घर से निकली। वह जोगियारा स्टेशन से दरभंगा जाती। लेकिन, अचानक वह जोगियारा स्टेशन से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो पीड़िता के पति ने 3 दिसंबर को कांड संख्या 200/19 दर्ज कराकर पुलिस को पत्नी की अपहरण होने की सूचना दी। इसके बाद थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने टीम के साथ मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर पीड़िता को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष पाठक ने बताया कि पीड़िता को कोर्ट में प्रस्तुत कर 164 का बयान दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। छापेमारी में सहायक दारोगा सलीम रजा, उमेश सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।

-----------------

chat bot
आपका साथी