मुखिया पति हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पकड़ने में पुलिस निष्क्रिय : इंसाफ मंच

मनीगाछी। राघोपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया पति रेजाउद्दीन हत्या कांड को ले रविवार को इंसाफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:26 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:11 AM (IST)
मुखिया पति हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पकड़ने में पुलिस निष्क्रिय : इंसाफ मंच
मुखिया पति हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पकड़ने में पुलिस निष्क्रिय : इंसाफ मंच

मनीगाछी। राघोपुर उत्तरी पंचायत के मुखिया पति रेजाउद्दीन हत्या कांड को ले रविवार को इंसाफ मंच, ऐपवा और माले के नेताओं की टीम ने स्वजनों से मुलाकात की। इस दौरान पीड़िता मुखिया रेहाना खातून, पुत्र, भाई सहित अन्य स्वजनों से घटना की जानकारी ली। टीम में शामिल नेताओं ने न्याय की लड़ाई में पूरी मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस निष्क्रियता पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। पकड़े गए आरोपित नसीम उर्फ शेरअली खां के जेब से 32 हजार रुपये बरामद हुआ था। यह रुपये आरोपित ने कहां से लाया था इसकी कोई खोजबीन नहीं की गई। पीड़ित पक्ष ने दावा किया है यह रुपये मुखिया पति रियाजुद्दीन की हत्या के लिए सुपारी के रूप में दिया गया था। लेकिन पुलिस उनकी हत्या की सुपारी देने वाले साजिशकर्ता की खोजबीन करने में निष्क्रिय है। मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि पुलिस राजनीति दवाब में रियाजुद्दीन हत्याकांड की लीपापोती में लगी है। इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी ने कहा कि मनीगाछी में तीन-तीन दलित और अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधियों की हत्या हो चुकी है। लेकिन, ठोस कारवाई नहीं नहीं की गई। इस हत्याकांड में साजिशकर्ता को बचाने और राजनीतिक संरक्षण बंद नहीं होने पर संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी। मुखिया रेहाना खातून और उनके परिवार की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग की। माले के सदर-मनीगाछी एरिया प्रभारी अशोक पासवान ने कहा कि कि राघोपुर उत्तरी के मुखिया पति की हत्या एक राजनैतिक प्रतिद्वंदिता में ही की गई हैं। उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर 14 जुलाई को एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की। मौके पर रसीदा खातून, नुरूददीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

------------------------

chat bot
आपका साथी