बंदियों पर पुलिस की नजर, मुलाकातियों की खंगाली जा रही कुंडली

दरभंगा। कुशेश्वरस्थान विधानसभा उप चुनाव को भयमुक्त बनाने के लिए पुलिस की जेल पर पैनी नजर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:08 AM (IST)
बंदियों पर पुलिस की नजर, मुलाकातियों की खंगाली जा रही कुंडली
बंदियों पर पुलिस की नजर, मुलाकातियों की खंगाली जा रही कुंडली

दरभंगा। कुशेश्वरस्थान विधानसभा उप चुनाव को भयमुक्त बनाने के लिए पुलिस की जेल पर पैनी नजर है। बेनीपुर मंडल उप कारा में बंद तमाम बंदियों में कौन-कौन शातिर हैं और अंदर में रहकर चुनाव को कौन प्रभावित कर सकते हैं इसकी सूची पहले से ही तैयार है। वर्तमान में दो दर्जन शातिर बदमाश जेल में बंद है, जिसका संबंध कई लोगों से है। इसे देखते हुए पुलिस इन बंदियों के तमाम मुलाकातियों के कुंडली खंगालने में जुटी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है मुलाकातियों का शातिरों से क्या संबंध है। मसलन, वह पारिवारिक सदस्य है अथवा कोई और। अगर मुलाकाती बाहरी लोग हैं तो उसके नाम और पता का सत्यापन कराया जा रहा है। सूत्रों की माने तो अब तक एक दर्जन से ऊपर लोगों का नाम और पता का सत्यापन कराया गया है। जो पुलिस के रडार पर हैं। वहीं जेल के अंदर बंदी क्या खिचड़ी पका रहे हैं यह जानने के लिए पुलिस ने हाल के दिनों में उप कारा अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी की है। इस दौरान दो मोबाइल बरामद होने की सूचना है। इसके अतिरिक्त कोई बड़ी सफलता तो नहीं मिली। लेकिन, कुशेश्वस्थान से जुड़े दो शातिर बंदियों संदेश व्यक्त किया गया है। जरूर किया गया कइन दिनों के हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि बंदियों पर नजर रखी जा रही है। मुलाकातियों पर पैनी नजर है। हर हाल में चुनाव को भयमुक्त कराया जाएगा। अगर किसी ने खलल पैदा करने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं है। सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इधर, पुलिस की सख्ती से बंदियों में हड़कंप मचा है। सभी सचेत हो गए हैं। कई ने अपने गुर्गे को गेट पर आने से मना कर दिया है। लेकिन, अंदर ही अंदर गुल खिलाने में लगे हैं। इसका आभास पुलिस को भी हो चुका है। यही कारण है जेल के बाहर कई पुलिस वालों को तैनात कर दिया है। जो आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं।

----------------

chat bot
आपका साथी