ग्रामीण क्षेत्रों पर पुलिस की नजर, शहरी क्षेत्र में 108 वाहन जब्त

दरभंगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:51 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों पर पुलिस की नजर, शहरी क्षेत्र में 108 वाहन जब्त
ग्रामीण क्षेत्रों पर पुलिस की नजर, शहरी क्षेत्र में 108 वाहन जब्त

दरभंगा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम सभी थानाध्यक्षों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया है। कोरोना से बचाव को लेकर गांव के लोगों को जागरूक करने को कहा है। उन्होंने स्वयं कई जगहों पर जनसंवाद कर लोगों को जागरूक करने का काम किया है। कहा है- लोगों को बताएं कोरोना से बचने के लिए मात्र एक उपाय बचाव है। इसके बाद बाहरी लोगों पर नजर रखने के साथ बीमार लोगों को आइसोलोशन सेंटर भर्ती कराने में सभी थानाध्यक्ष जुट गए हैं। माइकिग कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सरकारी आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दे रहे हैं। मंगलवार को सिमरी, विशनपुर, मोरो, फेकला, पतोर, सोनकी आदि थानाक्षेत्रों में सख्ती से अभियान चलाया गया। इधर, शहरी क्षेत्र में लहेरियासराय, नगर और विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने सघन अभियान चलाकर 108 वाहनों को जब्त कर लिया। इसमें विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने 51 वाहनों को जब्त करने का काम किया। इससे बेला, सुंदरपुर, कादिराबाद, लक्ष्मीसागर, आजमनगर आदि क्षेत्रों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस देखकर पतली गली से भागने वालों को बचने का मौका नहीं मिल रहा था। वहीं नगर थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने अपने क्षेत्रों में 11 वाहनों को जब्त कर चालकों से जुर्माना वसूलने का काम किया। जबकि, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने पंडासराय, सैदनगर, लोहिया चौक आदि जगहों पर सख्ती से कार्रवाई की। नतीजा, 46 वाहनों को जब्त किया गया। सिमरी बाजार के आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज :

सिंहवाड़ा व सिमरी थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को सिमरी थाने की पुलिस आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। बताया जाता है कि सिमरी बाजार में कुछ दुकानदार अपनी प्रतिष्ठान खोलकर सामान बेच रहे थे। इस सूचना पर पुलिस छापेमारी की। जहां ध्रुव साह, मो. महमूद, विश्वनाथ साह, सुबोध साह, मो.अलकम, मो.अकबर, सुनील अपने आलू-प्याज सहित किराना की दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे। इस दौरान न तो दुकानदार मास्क पहने थे और न ही खरीदार शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे। हालांकि, पुलिस को देखते हुए सभी खरीदार व दुकानदार फरार हो गए। थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव ने बताया कि सहायक दारोगा बैद्यनाथ प्रसाद गश्त लगा रहे थे। इस बीच लॉकडाउन उल्लंघन करने की सूचना पर छापेमारी की। जिसमें आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, एक दुकानदार मो. अकबर ने बताया कि उनका दुकान बंद था।

chat bot
आपका साथी