डीएम के आश्वासन पर पंचायत प्रतिनिधियों का आमरण अनशन समाप्त

किरतपुर प्रखंड का मुख्यालय झगरूआ गांव में बनाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का एक सप्ताह से जारी आमरण अनशन बुधवार को समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:57 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:57 PM (IST)
डीएम के आश्वासन पर पंचायत प्रतिनिधियों का आमरण अनशन समाप्त
डीएम के आश्वासन पर पंचायत प्रतिनिधियों का आमरण अनशन समाप्त

दरभंगा। किरतपुर प्रखंड का मुख्यालय झगरूआ गांव में बनाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का एक सप्ताह से जारी आमरण अनशन बुधवार को समाप्त हो गया। बताया जाता है कि जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा व एसडीओ ब्रज किशोर लाल ने वार्ता कर अनशनकारियों को जूस पिलाकर आमरण अनशन को समाप्त कराया। मालूम हो कि किरतपुर प्रखंड मुख्यालय झगरूआ पंचायत में बनाने की मांग को लेकर जिप सदस्य पूनम देवी के नेतृत्व में कई प्रतिनिधि आमरन अनशन पर बैठे थे। प्रमुख इनामुल हक ने बताया कि जिला पदाधिकारी की ओर से मिले आश्वासन के बाद आमरण अनशन समाप्त किया गया।

chat bot
आपका साथी