कोविड-19 वार्ड के सभी तलों पर पाइप लाइन से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति : सरावगी

दरभंगा । डीएमसीएच के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड के सभी तलों पर मरीजों तक ऑक्सीजन की आपू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:01 AM (IST)
कोविड-19 वार्ड के सभी तलों पर पाइप लाइन से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति : सरावगी
कोविड-19 वार्ड के सभी तलों पर पाइप लाइन से होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति : सरावगी

दरभंगा । डीएमसीएच के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड के सभी तलों पर मरीजों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति पाइप लाइन के सहारे होगी। अभी पांच तलों में मात्र पहले तल पर यानी प्रथम मंजिल पर ही पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो पा रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से नगर विधायक संजय सरावगी के अनुरोध पर इस कार्य को शुरू किए जाने को लेकर निर्देश जारी किया है।

बता दें कि नगर विधायक ने पत्र भेज व दूरभाष पर प्रधान सचिव से मरीजों के हित में पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन आपूर्ति का अनुरोध किया था। ताकि, एक जगह से सभी मरीजों को समान ढंग से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके। कोविड वार्ड से लगातार मरीजों के स्वजनों की शिकायत मिलने के बाद नगर विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व बीएमआइसीएल के प्रबंध निदेशक से बात कर तत्काल पाइप लाइन लगाने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से अनुरोध के उपरांत इस कार्य को पूरा करने में सफलता मिली। तत्काल दूरभाष पर प्रधान सचिव की ओर से नगर विधायक को आश्वस्त किया गया कि बीएमआइसीएल के निदेशक को निर्देशित कर दिया गया है। अति शीघ्र डीएमसीएच के आईसीयू वार्ड में पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। विधायक श्री सरावगी ने शहर के लोगों से अपील किया है कि वह 45 वर्ष से ऊपर के लोग टीकाकरण में सक्रिय होकर टीका लेकर इस कोविड से अपने को सुरक्षित करें। जहां जिस मोहल्ले में जांच की जरूरत है वहां के लोग मुझे बताएं, मैं वहां जांच करने वाले को भेज कर लोगों को जांच में सुविधा दिलाऊंगा। जिस तरह की भी जरूरत उन्हें महसूस हो वह उस दिशा में प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी