सिंहवाड़ा के लोगों ने लिया टीकाकरण को सफल बनाने का संकल्प

दरभंगा । कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में सभी वर्ग की अधिक से अधिक भागेदारी सुनिश्चित करन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:55 PM (IST)
सिंहवाड़ा के लोगों ने लिया टीकाकरण को सफल बनाने का संकल्प
सिंहवाड़ा के लोगों ने लिया टीकाकरण को सफल बनाने का संकल्प

दरभंगा । कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में सभी वर्ग की अधिक से अधिक भागेदारी सुनिश्चित करने के आह्वान के साथ शनिवार को सिंहवाड़ा प्रखंड कार्यालय के ट्रायसम भवन पर बैठक आयोजित की गई। बीडीओ राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में कई पंचायत के धर्म गुरू, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि ने वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान को सफल बनाने की अपील की। वक्ताओं ने कहा जीवन अनमोल है, जिसे सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। संपूर्ण देश आज कोरोना संक्रमण महामारी से संघर्ष कर रहा है। इस विषम परिस्थिति में बचाव के लिए सरकार ने पंचायत व गांव स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित कर 45वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण कर रही है। अकलियत समाज के भी बीच टीकाकरण को लेकर जिन लोगों ने भ्रम फैलाया है वह निराधार बेबुनियाद है।ऐसे लोगों को चिन्हित करने की जरूरत है।प्रखंड स्तर पर कोराना टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर गठित कमेटी के सभी सदस्य ने आम लोगों के घर घर जाकर जागरूक किया है वह जनहित के लिए सराहनीय कदम है।इस दौरान माधोपुर बस्तवाड़ा व राजो पंचायत की मुखिया शबाना अमजद व रोकशाना खातून ने व्यापक प्रचार-प्रसार कर वैक्सीनेशन को लेकर प्रेरित किया है वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है।अंचलाधिकारी बसंत कुमार सिंह ने प्रत्येक पंचायत में संचालित टीकाकरण कैम्प में अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर मुखिया,सरपंच, वार्ड सदस्य से अपील की।धर्म गुरू व बुद्ध जीवियों से समाज में टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को समाप्त करने को कहा। मौके पर प्रमुख आरती देवी,उप प्रमुख साजीद मुजफ्फर बब्लू मुखिया सुधीरकांत मिश्र,ममता चौधरी,लाल पासवान, परशुराम यादव,अविनाश कुमार सहनी,लाल बाबू यादव,शहनवाज बाबर,अमजद अब्बास,महबूब आलम मिस्टर, हाजी मो.अताकरीम,भाजपा नेता अब्दुल कलाम,मुफ्ती मोबीन अहमद कासमी,मेराज अली,मोहम्मद नदीम, मो.शब्बू,मो.दानिश ने जागरूकता के बीच टीकाकरण कर्मी व चिकित्सक को सहयोग करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी