सड़क निर्माण को लेकर सड़क पर उतरे लोग, नारेबाजी

दरभंगा। सड़क निर्माण की मांग को लेकर केवटी प्रखंड की पिडारूच पंचायत स्थित मुहम्मदपुर वाड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:00 PM (IST)
सड़क निर्माण को लेकर सड़क पर उतरे लोग, नारेबाजी
सड़क निर्माण को लेकर सड़क पर उतरे लोग, नारेबाजी

दरभंगा। सड़क निर्माण की मांग को लेकर केवटी प्रखंड की पिडारूच पंचायत स्थित मुहम्मदपुर वार्ड संख्या-14 मलहटोली के आक्रोशित लोगों ने शनिवार को शिवधारा बाजार समिति से एसएच-75 तक जानेवाली मुख्य सड़क को मुहम्मदपुर बाजार के समीप सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने सड़क निर्माण के लिए जमकर नारेबाजी भी की। इसके कारण एफसीआई गोदाम लाधा की दर्जनों अनाज लदा ट्रक के अतिरिक्त कई वाहन सड़क की दोनों ओर फंसी रहे। जाम करीब दो घंटे तक रहा। लोगों का कहना था कि मुहम्मदपुर भोजपट्टी पीडब्लूडी रोड से रेलवे सीमा तक सहनी टोल में पीसीसी नहीं होने से लोग काफी दिनों से परेशान है। 3 मार्च 21 को 15 वीं वित्त आयोग जिला परिषद योजना मद से जिला परिषद सदस्या साधना भारती द्वारा अनुशंसित इस सड़क का शिलापट्ट लगाकर शिलान्यास किया गया । उक्त शिलापट्ट के अनुसार प्राकल्लित राशि 2 , 59 , 000 से तीन माह के अंदर इस सड़क का निर्माण होना सुनिश्चित था । कार्य एजेंसी जिला अभियंता जिला परिषद दरभंगा है। वहीं कार्यारंभ की तिथि 3 मार्च 21 मधुबनी सांसद डॉ.अशोक कुमार यादव , केवटी विधायक डॉ.मुरारी मोहन झा व भाजपा केवटी पश्चिमी मंडलध्यक्ष सह जिपस प्रतिनिधि दिलीप भारती की उपस्थिति में दिखाई गई है। तीन महीने की समय सीमा बीतने के बाद सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण बाध्य होकर लोगों को सड़क जाम करना पड़ा । जाम स्थल पर पहुंचे मैथिली फिल्म अभिनेता सह नागरिक अधिकार समिति के अध्यक्ष नवीन चौधरी ने इस बात कि जानकारी दूरभाष के माध्यम से विधायक डॉ .मुरारी मोहन झा को देते हुए जाम कर रहे लोगों से उनकी बात कराई। समस्या का समाधान अतिशीघ्र किए जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। जामकर्ताओं में बटोही सहनी, घुरन सहनी, विजय सहनी, सुखनी देवी,सुमित्रा देवी,छठिया देवी, रेखा देवी,तेतरी देवी,छेदी सहनी समेत कई शामिल थे।

-

chat bot
आपका साथी