कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मास्क नहीं लगा रहे लोग

दरभंगा। सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी होने के बाद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। अनलॉक वन में दी गई छूट के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़ सुरक्षा मानकों की अनदेखी करती दिख रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:13 AM (IST)
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मास्क नहीं लगा रहे लोग
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मास्क नहीं लगा रहे लोग

दरभंगा। सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी होने के बाद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। अनलॉक वन में दी गई छूट के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़ सुरक्षा मानकों की अनदेखी करती दिख रही है। सड़कों पर घूमने वाले करीब 60 फीसद लोग फेस मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। इसके कारण कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। वहीं, प्रशासनिक उदासीनता के कारण भी इसे सख्ती से लागू नहीं किया जा रहा है। जिले के विभिन्न कार्यालयों में आने वाले कई लोग इसकी अनदेखी करते नजर आते है। हालांकि, महज खानापूरी के लिए गेट पर उन्हें मास्क लगाने की हिदायत दी जाती है। शहरी क्षेत्र स्थित कई दुकानों में इस नियम की धज्जियां उड़ती नजर आती है। यहां खरीदारी को पहुंचने वाले कई लोग मास्क या गमछा का उपयोग नहीं करते है। इसके कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है। दुकानदारों के समक्ष सबसे अधिक परेशानी इस बात को लेकर है कि यदि उन्होंने मास्क लगाने को लेकर जोर दिया तो ग्राहक नाराज होकर चले जाएंगे। इसलिए वे ग्राहकों पर ज्यादा दबाव नहीं दे पाते। शुरुआती दौर में कोरोना के प्रति लोगों में अधिक सजकता दिखाई पड़ती थी। लेकिन, धीरे-धीरे कोरोना का डर लोगों के मन से निकलने लगा। जबकि, पहले की अपेक्षा कोरोना पॉजिटिव के मामले में वर्तमान में कई गुना वृद्धि देखी जा रही है। इस वक्त लोगों को और अधिक सजग होने की जरुरत है। बावजूद, लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी