पृथ्वी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

पृथ्वी दिवस पर सोमवार को रोटरी क्लब ऑफ मिथिला विद्यापति ने पौधारोपण किया तो दरभंगा सेंट्रल स्कूल लहेरियासराय के बच्चों ने नारा दिया धरती बचाओ पेड़ लगाओ ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 01:47 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:40 AM (IST)
पृथ्वी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित
पृथ्वी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

दरभंगा । पृथ्वी दिवस पर सोमवार को रोटरी क्लब ऑफ मिथिला विद्यापति ने पौधारोपण किया तो दरभंगा सेंट्रल स्कूल लहेरियासराय के बच्चों ने नारा दिया धरती बचाओ पेड़ लगाओ । रोटरी क्लब ऑफ दरभंगा विद्यापति की ओर से अध्यक्ष प्रकाश कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया । कहा कि पॉलिथीन हमारी पृथ्वी को बहुत नुकसान पहुंचाती है । यह ऐसी गंदी है ऐसी गंदगी है जो जलने के बाद भी वातावरण को प्रदूषित करती है । इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि पृथ्वी को संरक्षण प्रदान करने के लिए संपूर्ण विश्व में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है । यह वार्षिक तौर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है । इस समय 193 देश इसका समर्थन कर रहे हैं । इस अवसर पर सचिव पिनाकी शंकर, डॉ. एसके राय, विकास झा, डॉ रोशन ठाकुर, आशीष मिश्रा आदि ने भी अपने विचार रखे । उधर दरभंगा सेंट्रल स्कूल लहेरियासराय में पृथ्वी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने इस अवसर पर प्रभात फेरी को झंडी दिखाकर विदा किया।

chat bot
आपका साथी