गरीब छात्रों के सपनों को साकार करेगा आइडियल पाथ

दरभंगा। मिथिलांचल के छात्रों के सपनों को साकार करने और इंजीनियरिग सहित मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में सुमार फिजिक्स गुरु केके द्वारा संचालित दरभंगा में नाका पांच स्थित सर्वश्रेष्ठ संस्थान आइडियल पाथ द्वारा आइडियल-20 बैच की स्थापना की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 01:06 AM (IST)
गरीब छात्रों के सपनों को साकार करेगा आइडियल पाथ
गरीब छात्रों के सपनों को साकार करेगा आइडियल पाथ

दरभंगा। मिथिलांचल के छात्रों के सपनों को साकार करने और इंजीनियरिग सहित मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में सुमार फिजिक्स गुरु केके द्वारा संचालित दरभंगा में नाका पांच स्थित सर्वश्रेष्ठ संस्थान आइडियल पाथ द्वारा आइडियल-20 बैच की स्थापना की जा रही है। इस बैच का निर्माण दो चरणों में परीक्षा लेकर किया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले मिथिला के मेधावी छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ रहने व खाने की सुविधा निशुल्क दी जाएगी। शेष उत्कृष्ट रैंकर्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयारी के लिए ट्यूशन फी में 100 फीसद तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। आइडियल फिजिक्स व आइडियल पाथ के निदेशक ई. केके ने बताया कि इससे सबसे ज्यादा फायदा उन गरीब प्रतिभावान छात्रों को मिलेगी, जिनके पास पढ़ाई का साधन उपलब्ध नहीं है और अब उनके डॉक्टर व इंजीनियर बनने के सपनों की नई उड़ान मिलेगी। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं के छात्र उठा सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र निशुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी