स्नातक प्रथम खंड के आज से शुरू होगी ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया

फोटो 30 डीआरजी 7 - नामांकन को लेकर औपबंधिक मेधा सूची 21 अक्टूबर को की जाएगी प्रकाशि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:45 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 12:45 AM (IST)
स्नातक प्रथम खंड के आज से शुरू होगी ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया
स्नातक प्रथम खंड के आज से शुरू होगी ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन विभिन्न संस्थानों से इंटरमीडिएट पास लगभग दो लाख छात्रों के लिए अच्छी सूचना है। स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है। बुधवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नामांकन समिति की बैठक विश्वविद्यालय सभागार में हुई। इसमें तय किया गया कि स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी। अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. एसपी सुमन ने नए सत्र के लिए तैयार नामांकन शेड्यूल को अनुमोदित किया। कहा कि स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी। नामांकन के लिए औपबंधिक मेधा सूची 21 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी। औपबंधिक सूची पर अभ्यर्थी 22 और 23 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 27 अक्टूबर होगा। वहीं 28 अकटूबर से पांच नवंबर तक प्रथम सूची पर विभिन्न कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। छह अक्टूबर से वर्ग संचालन प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. शीला, संकायाध्यक्ष बाणिज्य प्रो. डीपी गुप्ता, विभागाध्यक्ष भौतिकी प्रो. एनएन चौधरी, एमआरएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविद कुमार झा, पूर्व अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. रतन कुमार चौधरी, सीएम कॉलेज अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अवनी रंजन सिंह समेत विश्वविद्यालय नामांकन समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

-

chat bot
आपका साथी