स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन आज से

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों में स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए 26 जुलाई 2021 से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 02:02 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 02:02 AM (IST)
स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन आज से
स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन आज से

दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों में स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए 26 जुलाई 2021 से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। अध्यक्ष छात्र कल्याण कार्यालय ने अधिसूचना जारी कर बताया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए सर्विस प्रोवाइडर द्वारा तैयार नामांकन पोर्टल के डेमो का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नामांकन समिति के सदस्यों ने नामांकन पोर्टल में दर्ज कई कॉलम में सुधार को लेकर सुझाव दिए थे। जिसे पूरा कर लिया गया है। स्नातक प्रथम खंड में नामांकन को लेकर 26 जुलाई से 16 अगस्त तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 17 अगस्त से 22 अगस्त तक आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अध्यक्ष छात्र कल्याण डा. विजय कुमार यादव ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठा सत्र 2021-24 में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.द्यठ्ठद्वह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर छात्र-छात्राएं नामांकन को लेकर आवेदन कर सकते हैं। 26 जुलाई से 16 अगस्त तक सामान्य शुल्क 400 और 17 अगस्त से 22 अगस्त तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बता दें कि मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन 42 अंगीभूत व 32 संबद्ध कालेजों में कुल 38 विषयों में ऑनर्स के 282794 सीटें निर्धारित हैं।

स्नातक प्रथम खंड में नामांकन का शेड्यूल

. नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई से होगी शुरू

. नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त

. विलंब शुल्क के साथ नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन 17 अगस्त से 22 अगस्त तक

. प्रथम अनंतिम चयन सूची का प्रकाशन 25 अगस्त

. अनंतिम सूची के खिलाफ आपत्तियां आनलाइन जमा 26 से 27 अगस्त के बीच

. पहली चयन सूची के प्रकाशन की तिथि 30 अगस्त

. पहली सूची के आधार पर विभिन्न कालेजों में नामांकन एक सितंबर से 13 सितंबर के बीच

. वर्गारंभ 16 सितंबर से

------------ जिले में 44312 इंटरमीडिएट परीक्षा पास विद्यार्थियों को चार माह से नामांकन का था इंतजार

26 मार्च 2021 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। इसमें दरभंगा जिले से 44312 परीक्षार्थी स्नातक प्रथम खंड में नामांकन को लेकर पिछले चार माह से इंतजार में थे। अब दरभंगा समेत मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी जिले के विभिन्न अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों में नामांकन को लेकर लाखों विद्यार्थियों का रास्ता साफ हो गया है।

chat bot
आपका साथी