स्वतंत्रता दिवस पर बाजार से रौनक गायब, जलेबी व बुंदिया की दुकानों पर पसरा सन्नाटा

कोरोना के बीच इस बार देशभर में 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। कोरोना वायरस के चलते इस बार पहले की तरह जश्न तो नहीं मनेगा। लेकिन जज्बा कई गुना ज्यादा होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 12:28 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:12 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर बाजार से रौनक गायब, जलेबी व बुंदिया की दुकानों पर पसरा सन्नाटा
स्वतंत्रता दिवस पर बाजार से रौनक गायब, जलेबी व बुंदिया की दुकानों पर पसरा सन्नाटा

दरभंगा । कोरोना के बीच इस बार देशभर में 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। कोरोना वायरस के चलते इस बार पहले की तरह जश्न तो नहीं मनेगा। लेकिन, जज्बा कई गुना ज्यादा होगा। हालांकि बाजारों से कोरोना वायरस के चलते रौनक पूरी तरह गायब है। यही नहीं बाजारों में दुकानदारों पर भी कोरोना की मार साफ नजर आ रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर मार्केट में खरीदारी को ले लोगों की दिलचस्पी काफी कम है। कोरोना संकट के चलते बाजारों में खरीदारों के ना आने से व्यापारियों में भी बैचेनी साफ देखी जा सकती है। दरअसल इससे पहले रक्षा बंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहार पर भी दुकानदारों को निराशा ही हाथ लगी थी। कोरोना का असर इन त्योहारों पर भी साफ दिखाई दिया था। बता दें कि कि शहर के जलेबी, बुंदिया दुकानों सहित तिरंगे की दुकानों पर सन्नाटा पसरा दिखा।--------

chat bot
आपका साथी