दरभंगा के बिरौल प्लस टू सती उच्च विद्यालय की व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करें अधिकारी : सांसद

दरभंगा। स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिरौल प्रखंड अंतर्गत प्लस टू सती उच्च विद्यालय पड़री में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:59 PM (IST)
दरभंगा के बिरौल प्लस टू सती उच्च विद्यालय की व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करें अधिकारी : सांसद
दरभंगा के बिरौल प्लस टू सती उच्च विद्यालय की व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त करें अधिकारी : सांसद

दरभंगा। स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिरौल प्रखंड अंतर्गत प्लस टू सती उच्च विद्यालय पड़री में शिक्षण व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इससे पहले उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया। वर्तमान स्थिति को देख काफी आक्रोश व्यक्त किया। महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया। सांसद ने कहा कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृति दी गई। लगभग 37 लाख रुपये की राशि भी निर्गत की गई। अब सभी विभागीय कार्य को पूर्ण करते हुए इस विद्यालय के भवन निर्माण कार्य को यथाशीघ्र प्रारंभ किया जाना है। विद्यालय के मैदान की दयनीय स्थिति को देखते हुए आक्रोश व्यक्त किया तथा मैदान के जीर्णोद्धार हेतु अविलंब उपयुक्त करवाई करने तथा शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने को कहा। सांसद ने कहा कि जिले में 119 हाई स्कूल के चहारदीवारी और 99 विद्यालयों के भवन का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि नए शिक्षक बहाली प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विद्यालयों एवं उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। सांसद ने समीक्षा बैठक में कंप्यूटर की शिक्षा पर विशेष जोर दिया। कहा कि आज के आधुनिक समय में कंप्यूटर की शिक्षा का विशेष महत्व है। जिले का कोई भी विद्यार्थी कंयूटर शिक्षा से वंचित नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें और समय- समय पर दी जा रही कंप्यूटर शिक्षा का निरीक्षण करने की बात कही। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा व मिथिला के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बीते समय में दरभंगा व मिथिला सहित पूरे बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है।

निरीक्षण व समीक्षा के दौरान सांसद के साथ डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान इंद्र कुमार कर्ण, डीपीओ माध्यमिक साक्षरता संदीप कुमार, बीईओ,बिरौल कृष्ण कुमार, विभाग के एई धनंजय कुमार दास, कॉर्डिनेटर संतोष कुमार, बीआरपी,बिरौल रमेश ठाकुर सहित भाजपा जिला मंत्री उमेश चौधरी, भाजयुमो महामंत्री घनश्याम राय, शशिकांत ठाकुर, अवधेश कुमार झा, शिवजी प्रसाद यादव, नन्द किशोर झा बेचन, हीरा प्रसाद ठाकुर, कौशलेन्द्र आदि मौजूद रहे।

-

chat bot
आपका साथी