टीकाकरण के प्रचार-प्रसार को लेकर दरभंगा के केवटी में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक

दरभंगा । केवटी में शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण को लेकर प्रखंड प्रशासन से लेकर स्वास्थ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:16 AM (IST)
टीकाकरण के प्रचार-प्रसार को लेकर दरभंगा के 
केवटी में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक
टीकाकरण के प्रचार-प्रसार को लेकर दरभंगा के केवटी में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक

दरभंगा । केवटी में शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण को लेकर प्रखंड प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक पूरी तरह से कमर कस ली है। इसको लेकर लगातार पंचायत व गांव में शिविर लगाकर 18 व 45 आयु वर्ग वाले लोगों को कोविड का टीका लगाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इस दौरान लोगों को जागरूक कर टीका लेने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में प्रखंड की सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ मो. महताब अंसारी ने की। बैठक में बीडीओ ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर 18 व 45 ऊपर वाले लोगों के लिए चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रखंड प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने की अपील सभी दलों के अध्यक्षों से की। वहीं, टीकाकरण हेतु निर्धारित स्थानों पर टीकाकरण के दो दिन पूर्व प्रचार-प्रसार करने एवं अन्य माध्यमों से लोगों में जागरूकता फैलाकर टीका लेने के प्रति प्रेरित करने में भी सहयोग की अपेक्षा उन्होंने राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से की। सभी ने सहयोग का आश्वासन बीडीओ को दिया। इस दौरान अध्यक्षों ने बंद पड़े अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र खिरमा-पथरा को अविलंब संचालित करने की मांग बीडीओ से की। बीडीओ ने इस दिशा में विभाग से पहल किए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में भाजपा केवटी पूर्वी व पश्चिमी मंडल अध्यक्ष क्रमश: विनोदानंद झा व दिलीप भारती, जदयू अध्यक्ष अहमद रेजा बब्लू, कांग्रेस अध्यक्ष नारायणजी झा, राजद के कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम कुमार, भाकपा के अंचल मंत्री रामचंद्र साह व भाकपा ( माले ) के धर्मेश यादव समेत कई मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी